पहले रोहित ने किया नजरअंदाज, फिर हार्दिक ने भी नहीं दिया साथ, अब शिखर धवन की कप्तानी में चमक सकती इस खिलाड़ी की किस्मत

संजू सैमसन को आजकल सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। संजू ने लगातार तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया हैं। पर उन्हें कभी भी लगातार तरीके से मैच और खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला है।

चाहे IPL हो या टी 20I संजू ने बल्ले से हमेशा धमाल मचाया हैं। बावजूद इसके इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं।

पहले रोहित शर्मा ने लंबे समय तक किया नजरंदाज, अब हार्दिक पांड्या ने भी नहीं दिया मौका

पहले रोहित शर्मा उन्हें लगातार तौर पर नजरंदाज करते रहें। स्क्वाड में होते हुए उन्हें प्लेइंग में जगह नहीं दी गई। अगर बात करे तो उन्होंने रोहित की कप्तानी में पिछले दो साल में केवल 5 टी 20I खेले हैं। जिसमें उन्होंने लगभग 30 के एवरेज और 137 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं। पहले जहां रोहित ने उन्हें इतने कम मौके दिए अब हार्दिक भी ठीक वैसा ही कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु ने 50 ओवर में ठोके 506 रन, एक साथ बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, 435 रनों की रिकॉर्ड जीत

हाल में न्यूजीलैंड सीरीज में हार्दिक ने संजू को एक भी मौका नहीं दिया। जबकि फॉर्म से बाहर चल रहे ऋषभ को मौका मिलता रहा। हार्दिक को कप्तानी में संजू ने आज तक केवल 2 टी 20I खेले है जिसमें उन्होंने 46 की औसत और 170 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक ने उन्हें कभी मौका नहीं दिया जिसका सबूत हाल में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज है।

शिखर धवन जता सकते है भरोसा, पूर्व के भी दिए है मौके

अब उम्मीद है कि हमेशा संजू को मौका देने वाले शिखर धवन की कप्तानी में ही संजू की सोई किस्मत जागेगी। संजू ने आज तक केवल 10 ओडीआई खेले है जिसमें से 7 ओडीआई शिखर धवन की कप्तानी में खेले हैं। जिसमें उन्होंने 78 के एवरेज से 236 रन बनाए है जो 105 के स्ट्राइक रेट से आए है। उम्मीद है शिखर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में संजू को भरपूर मौके देंगे।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला अनिल कुंबले जैसा धाकड़ स्पिनर, डेब्यू मैच में ही जीता था मैन ऑफ द मैच का खिताब