WPL 2023: पहली बार खेली जा रही वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2023) के फाइनल मुकाबले में जोरदार धमाका देखने को मिल सकते हैं। पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग चरण में टॉप पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया था ऐसे में वह सीधे तौर पर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। जबकि मुंबई की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम को पीट कर फाइनल में जगह बनाई है।
फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने लीग चरण में 8- 8 मुकाबले खेल कर 6-6 में जीत हासिल की थी। लेकिन मुंबई के मुकाबले दिल्ली का रन रेट बेहतर था और ऐसे में वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
दोनों टीमें नजर आ रही है काफी मजबूत
आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग में जिस तरह से विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई और दिल्ली की टीमों ने जैसा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों टीमें एक दूसरे के बराबर नजर आ रही हैं।
मौजूदा सत्र में जब पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थी तो उस दौरान मुंबई की टीम ने 9 विकेट से दिल्ली को हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने मुंबई की टीम को 9 विकेट से पीट कर हिसाब बराबर किया था।
लेकिन अब जब दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है तो उससे पहले आइए जानने का प्रयास मुकाबले से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में…
WPL 2023 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाना है
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।
कहां पर खेला जाएगा फाइनल?
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की शुरुआत 7.30 से होगी जबकि मुकाबले का टॉस 7 बजे होगा।
मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस प्लेटफार्म पर होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर होगा।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार पर सांतवे आसमान पर रोहित शर्मा पर गुस्सा, इनपर फोड़ा हार का ठीकरा
दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर होगी?
दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप(Jio Cinema App) पर की जाएगी।
दोनों टीमों की स्क्वाड इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया,अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लोए ट्रायन , नैट सिवर,धारा गुज्जर, साइका इशाक, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, सी वैंग , हेदर ग्राहम , जिनटीमानी कालिटा, पूजा वस्त्राकर, अमेलिया कर।
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजान कैप, टाइटस साधु, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया (विकेटकीपर) , पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मंडल।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 270