फिनिशर दिनेश कार्तिक बने टी20 टीम इंडिया के कप्तान, वार्म अप मैच में संभालेंगे कमान

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने तकरीबन 3 साल बाद आईपीएल के जरिए अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

दिनेश कार्तिक वापसी के बाद से अब तक सिर्फ दो T20 सीरीज भी खेल सके हैं और ऐसे में वे अब भारतीय टीम की अगुवाई करते देखे जाएंगे। नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशर के खिलाफ खेले जाने वाले 2 वार्मअप मुकाबलों के लिए दिनेश कार्तिक को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है।

hardik new23आपको बताते चलें कि भारतीय टीम शुक्रवार की रात 11.30 बजे से डर्बीशर के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत हासिल की।

दूसरी तरफ अब भारतीय टीम को इंग्लैंड में दो वार्मअप मुकाबले खेलने हैं। इन दो मुकाबलों के लिए दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया गया है। खबर यह भी आ रही है कि हार्दिक पांड्या इन मुकाबलों के दौरान रेस्ट करेंगे।

मौजूदा साल में कई खिलाड़ियों को मिला है कप्तानी करने का मौका

rishabh rohit

वर्ष 2022 में भारतीय टीम को लगातार नए नए कप्तान मिलते रहे हैं। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया था।

केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया की कप्तानी की थी। जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में टीम की अगुवाई की है। और हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की कमान संभाली थी और अब एजबेस्टेन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ दो वार्म अप मैचों के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को टीम का कप्तान बनाया गया है।

आईपीएल 2022 के जरिए वापसी करने में सफल हुए हैं कार्तिक

kartik greenआपको बताते चलें कि टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इससे पहले उन्होंने आई पी एल 2022 में अपने बल्ले का कमाल दिखाया था।

कार्तिक को भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद टीम में नहीं चुना था। मगर आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन करके कार्तिक एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।और अब वह लगातार भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में जगह मिल सकती है।