जिस दौरान आईपीएल की शुरुआत हुई थी उस समय इस ट्रॉफी में दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेते थे। आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के क्रिकेटर भी धूम मचाते देखे गए थे, लेकिन फिर इसके बाद कभी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग खेलते नहीं नजर आए हैं।
इसके पीछे का सीधा सा कारण यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तो में तनाव है। तनाव इसलिए है क्योंकि बॉर्डर पार यानी कि पाकिस्तान की तरफ से भारत को लेकर समय-समय पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहा है।
ऐसे में अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ केवल आईसीसी के ही टूर्नामेंट्स में खेलती नजर आती हैं या फिर न्यूट्रल वैल्यू पर एशिया कप के दौरान भिड़ती हैं। ऐसे में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में खेल चुके हैं।
1. शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलने का मौका मिला था।
उस दौरान उनके बल्ले से आईपीएल में 10 मुकाबलों की 9 पारियों में 81 रन निकले थे। और उन्होंने उस दौरान 176 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। बात करें अगर आईपीएल में उनकी व्यक्तिगत उच्च स्कोर और की तो उन्होंने एक मुकाबले में 33 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- 132 के औसत से आखिरी 5 मैच में बल्ले से बरपाया कहर, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे भारतीय टेस्ट टीम में मौका
2. सोहेल तनवीर
जब कभी भी आईपीएल खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल तनवीर का भी नाम आएगा।
इस क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिकेट खेली थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। अगर उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने उस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।
3. मिसबाह उल हक़
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब अख्तर और शोएब मलिक के साथ मिस्बाह उल हक भी शामिल थे। उन्होंने साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए आठ मुकाबले खेल कर कुल 117 रनों का योगदान दिया था।
उस दौरान उन्होंने 16 के अवसर से बल्लेबाजी की थी। अगर उनके द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो उन्होंने एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी।
4. शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक भी आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सात मैच खेले थे। इंडियन प्रीमियर लीग में उनके बल्ले से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के तौर पर 24 रन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए थे।
5. शोएब अख्तर
पाकिस्तान में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर भी उन चंद खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का गौरव हासिल किया है।
उन्होंने आईपीएल के पहले संस्करण में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तीन मैच की खेलकर कुल 5 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक मुकाबले में कुल 4 विकेट हासिल किए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार वीरेंद्र सहवाग का बेटा, इस टीम में हुआ चयन