IPL 2022: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2022 में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है। आईए जानते है वजह जिस वजह से ये चैंपियन टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
पांच कारण मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार 8वीं हार का
1. ईशान- रोहित की जोड़ी का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन
हिटमैन रोहित शर्मा और ईशान किशन का बतौर ओपनर अब तक प्रर्दशन कुछ खास देखने को नहीं मिला है। दोनों के बल्ले से न सिर्फ कोई बड़ी पारी देखने को मिली और न ही बल्ले से तेजी से रन जुटाने पर कायम हो सके। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जहां सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 20 गेंद पर 8 रन बनाए तो कप्तान रोहित शर्मा 31 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए।
जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ओपनर बल्लेबाज और गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका तो वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत देखने को मिला। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव 7 गेंद का सामना करते हुए 7 रन बनाए, हालांकि तिलक वर्मा कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 27 गेंद पर 38 रन बनाते चले बने।
2. मुंबई इंडियंस के पास अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास हार्दिक पांड्या जैसे आलराउंडर की कमी नजर आ रही है। टीम में मौजूद कीरोन पोलार्ड और डेनियल सेम्स अपने उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। ये दोनों ही ऑलराउंडर्स गेंदबाजी में बेहद खर्चीले साबित हुए हैं। वहीं डेनियल सेम्स तो टीम से बाहर चल रहे हैं। साथ ही कीरोन पोलार्ड का गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और न ही बल्ले से मैच जिताऊ पारी खेल सके।
3. धीमी बल्लेबाजी बन रहा परेशानी का सबब
आईपीएल 2022 के सीजन में अब तक यह देखा गया है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर नहीं आ रहे हैं। आमतौर पर टी20 जैसे फाॅर्मेट में बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने पड़ते हैं, लेकिन ईशान किशन, रोहित शर्मा जैस बडे़ हिटर का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है और टीम के ज्यादातर बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी की जगह क्रीज पर जमने पर फोकस करते दिखाई दिए हैं।
4. गेंदबाजी दिख रही कमजोर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार हार के पीछे यह समस्या एक बड़ी वजह रही है। जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस में कोई भी गेंदबाज कारगर साबित नहीं हो रहा है। जयदेव उनादकट की गेंदबाजी में लगातार निरंतरता की कमी नजर आ रही है। वहीं टीम में डेनियल सेम्स और कीरोन पोलार्ड जैसे ऑलराउंडर्स भी गेंदबाजी के क्षेत्र में फ्लॉप दिखाई दिए हैं। वो जमकर रन लुटा रहे हैं।
5. आईपीएल नीलामी में हुई टीम चयन में चूक
देखा जाए तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी क्षेत्र बहुत मजबूत नजर आ रही है। टीम के नीलामी के दौरान दो से तीन अच्छे गेंदबाजों की जरूरत थी, हालांकि जोफ्रा आर्चर को बहुत ज्यादा कीमत देकर खरीदा जरूर गया, लेकिन यह पता था कि वो इस बार आईपीएल में खेल नहीं पाएंगे।ॉ
ऐसे में आईपीएल 2022 के सीजन में टीम के पास विकेट लेने वाले गेंदबाजी की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है। वहीं टीम में टिम डेविड और ईशान किशन को खरीदने के लिए काफी ज्यादा रकम खर्च किए गए, जो अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं।