क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का खेल कितनी समय क्या हो जाए कोई भरोसा नहीं। कभी-कभी हारी हुई टीम में मुकाबला जीत जाती है और कभी-कभी जीती हुई टीम को हार नसीब होती है। क्रिकेट की फील्ड में हार जीत के अलावा कई अन्य कारणों से क्रिकेटरों की आंखों से आंसू निकल आते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम पांच क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जो मैदान में अलग-अलग कारणों से रो दिए हैं।
5-विनोद कांबली
भारतीय टीम का साल 1996 के वनडे विश्वकप के अंतिम चार के मुकाबले में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। और उसे श्रीलंका के हाथों घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दर्शकों ने मैदान में जमकर उत्पात मचाया था। इस कारण श्रीलंका टीम को इस मुकाबले में विजेता घोषित कर दिया गया था और भारतीय टीम के तत्कालीन स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली रोते हुए नजर आए थे।
4-बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी भी मैच के बाद रोए थे फूटकर
बांग्लादेश टीम की खेल में पहले से सुधार हुआ है इस बात में कोई दो राय नहीं है। मगर इस टीम ने साल 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली 2 रन की हार के बाद टीम के सभी लगभग खिलाड़ी रोते हुए नजर आए थे। क्योंकि पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम के पास एशिया कप जीतने का बेहतरीन मौका था मगर यह टीम जीत के करीब आकर चूक गई थी। और बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह निराश नजर आए थे।
3-इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते समय आंखों में आंसू भर कर हमेशा के लिए एक हमेशा के लिए क्रिकेट छोड़ने को मजबूर हुए थे। साल 2007 की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद इंजमाम उल हक ने संन्यास लेने का फैसला किया था।
2-सिक्सर किंग युवराज
अपने समय के जाने-माने ऑल राउंडर युवराज सिंह अब संन्यास लेकर क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं। मगर साल 2011 का विश्व कप टीम इंडिया के जीतते ही खुशियां मनाने के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और 2011 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह की आंखों से आंसू निकल रहे थे।
1-विराट कोहली
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली साल 2012 की t20 वर्ल्ड कप में मुकाबला जीतने के बाद भी रो दिए थे। क्योंकि टीम इंडिया जीत के बाद भी आईसीसी t20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इसके बाद विराट रोते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज विश्व कप में टीम इंडिया के हारने के बाद भी विराट कोहली एक
मुकाबले के दौरान काफी उदास नजर आए थे।