भारत में एयर ट्रवेल पैसेंजर्स के लिए एयरलाइंस इंडिगो और गो एयर ने कोरोना वायरस के संकट समय में दौरान एक बहुत खास और किफायती ऑफर की घोषणा की है। पहले बात करते है एयरलाइन इंडिगो की, तो बता दें कि इंडिगो की योजना के तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी के इस दौर से अपनी सुरक्षा चाहते है।
अब ऐसे पैसेंजर्स के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने एक सुविधा निकालते हुए कहा हैं कि अब अगर कोई एक यात्री चाहे तो एक साथ दो सीटे बुक कर सकता है। इंडिगो के कहे अनुसार दूसरी खाली सीट के लिए पैसेंजर्स को अपनी वास्तविक सीट की केवल 25% तक कीमत अदा करनी होगी। पैसेंजर्स के लिए एयरलाइंस की सुविधा 24 जुलाई 2020 से लागू की जाएगी।
अपने इस ऑफर को लेकर बात करते हुए इंडिगो ने कहा कि 6E डबल सीट बुकिंग योजना पैसेंजर्स पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या एयरपोर्ट के काउंटरो के जरिए ही मिलेंगे। इस योजना का लाभ सिर्फ इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट से उठाया जा सकता है। दरअसल इंडिगों ने 20 जून से लेकर 28 जून के बीच 25,000 पैसेंजर्स के बीच एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें पैसेंजर्स ने सोशल डिस्टेंडिंग की कमी को एक बड़ी परेशानी की बात है।
इंडिगो के इस सर्वें में बताया गया कि 62% लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ी चिंता बताई है। इंडिगो की मुख्य रणनीति और आय आधिकारी संजय कुमार के अनुसार इस समय एयर ट्रेवलिंग सबसे सुरक्षित तरीका है। लेकिन हम कस्टमर्स की सेफ्टी को लेकर इमोशन जरूर को अच्छे से समझते है।
वहीं बात करे गोएयर की तो, इस एयरलाइन ने डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए क्ववारंटाइन पैकेज के ऑफर की शुरूआत की है। इस ऑफर के तहत एयरलाइन पैसेंजर्स को क्वारंटाइन के लिए सिल्केटेड शहरों में सस्ते से लेकर कई मंहगे होटलों में रुकने के लिए कमरों का ऑफर दिया है।
इन कमरों के किराए 1,400 रुपए से शुरू होंगे, इस पैकेज का फायदा गोएयर हॉलीडे पैकेज वेबसाइट पर जाकर उठाया जा सकता है। गोएयर ने कहा कि ये क्वारंटाइन पैकेज देश के कई अलग अलग शहरों में भारत या दूसरे देशों से आने वाले पैसेंजर्स को एबलेवल होगा। इस पैकेज से पैसेंजर्स खुद को अपने फेवरेट होटल के अंदर क्वांरटाइन कर पाएंगे।