बड़ी खबर: 18-31 अगस्त के बीच कुवैत से भारत आएगी 81 Flight, जानिए प्रस्थान ,आगमन का समय और तारीख

कोरोना कहर के बीच मिशन वंदे भारत के तहत खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है। वहीं इस बीच इस मिशन के तहत संचालित की जाने वाली उड़ानों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि मिशन वंदे भारत के तहत कुवैत से भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा की गयी है और ये नई उड़ाने 18-31 अगस्त 2020 के बीच संचालित की जाएगी। कुवैत में इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कुवैत से भारत के राज्यों के लिए 81 उड़ाने संचालित की गयी है और ये उड़ाने एयर इंडिया, गो एयर, इंडिगो, विमान के जरिए संचालित की जाएंगी।

देखिए कुवैत से भारत आने वाली सभी Flight का प्रस्थान ,आगमन का समय और तारीख

वहीं कुवैत में इंडियन एम्बेसी इस ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें फ्लाइट के प्रस्थान का समय आगमन का समय तारीख और कुवैत से भारत से किस राज्य आयगी। इस बात की भी जानकारी दी है। कुवैत में इंडियन एम्बेसी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कुवैत से भारत के लिए उड़ानें अनुसूची (18-31 अगस्त 2020) के लिए है।

इसके अलावा कुवैत में कुवैत में इंडियन एम्बेसी द्वारा किए गए एक और ट्वीट में कुवैत से भारत आने वाले फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए Air India, Go Air और Indigo के हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए। यहां पर आप फ्लाइट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Air India, Go Air और Indigo के हैल्पलाइन नंबर भी जारी, देखें यहां

बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये कई भारतीय लोगों की नौकरी चली गयी है। साथ ही कई कंपनियों ने यहां पर  काम करने आए प्रवासियों को सैलरी देकर नौकरी छोड़ने को कहा है। जिसकी वजह से ये लोग अपनी सैलरी लेकर और वंदे भारत के तहत संचलित की जा रही उड़ानों की टिकट बुक करके वापस आपने देश लौट रहे हैं। इससे पहले भी मिशन वंदे भारत के तहत कुवैत से भारत के लिए कई उड़ाने संचलित की जा चुकी है जिसके जरिये अभी तक कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं।