New Delhi: दुबई की एयरलाइन flydubai ने घोषणा की है कि वह 15 अप्रैल से यूएई में फं’से लोगों को वापस भेजने के लिए भारत और पाकिस्तान के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग खोल दी है। टिकट सिर्फ भारत और पाकिस्तान जाने के लिए होगा, लेकिन जो यात्री भारत और पाकिस्तान से वापस दुबई आना चाहते हैं। उनसे लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इसके साथ ही भारत के लिए फिक्स फ्लाइट में केवल भारतीय नागरिकों के लिए रिजरवेशन हैं, और पाकिस्तान की फ्लाइट में केवल पाकिस्तानी नागरिक ही जा सकती है।
भारत के डेस्टिनेशन में मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कोझीकोड, अहमदाबाद, हैदराबाद और लखनऊ शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की उड़ान में कराची, मुल्तान, सियालकोट और फैसलाबाद शामिल हैं। एयरलाइन flydubai के प्रवक्ता ने बीते मंगलवार को खलीज टाइम्स को दिए एक बयान में कहा कि को’विड-19 के चलते इस समय हजारों भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक फ्लाइट बै’न के कारण संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं। हालांकि, दोनों देशों के लिए उड़ानों की बहाली अभी भी सरकारों की अनुमति के अ’धीन है।
सीटों की सीमित संख्या में उपलब्ध होने के कारण, कीमतें नॉर्मल नहीं होगी। लेकिन वो लोगों को यात्रा की तत्काल आवश्यकता में एक लाइफ लाइन प्रदान कर सकते है।गौरतलब है कि इस वक्त बड़ी संख्या में भारत और पाकिस्तान के नागरिक संयुक्त अरब अमीरात में लॅाक’डाउन के बाद अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने क चलते फंसे हुए हैं। वे लगातार स्वदेेश लौटने की गुहार लगा रहे हैं। यहीं वजह है कि दुबई की बजट एयरलाइन flydubai की तरफ से यह पहल की गई है।
भारत के इन शहरों के लिए Flydubai ने किया टिकट बुकिंग चालू- Ahmedabad (AMD), Chennai (MAA), Delhi (DEL), Hyderabad (HYD), Kochi (COK), Kozhikode (CCJ), Lucknow (LKO), Mumbai (BOM)। पाकिस्तान के इन शहरों के लिए Flydubai ने किया टिकट बुकिंग चालू- Faisalabad (LYP), Karachi (KHI), Sialkot (SKT), Multan (MUX)