कारों का आसमान में उड़ने वाला सपना बहुत जल्द ही सच होने जा रहा है। हाल ही में यूरोप के महाद्वीप में स्थित स्लोवाकिया में एक उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार की सफल टेस्टिंग की गई है। इस कार में कई ऐसी बातें है जो आपको हैरान कर देंगी। बता दें कि सड़क पर चलने वाली ये कार मात्र 3 मिनट में प्लेन के रूप में बदल जाती है। जब इस उड़ने वाली कार की टेस्टिंग की गई थी, उस दौरान ये कार हवा में 1, 500 फीट की ऊचाई पर पूरी सफलता के साथ उड़ते हुए सफर तय कर रही थी।
इस कार की टेस्टिंग के दौरान वाली एक वीडियो को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जो इस समय इंटरनेट पर आग की तेजी के साथ वायरल हो रही है, वीडियो में कार को हवा में उड़ते हुए देखने के बाद हर कोई बहुत ही ज्यादा हैरान है।
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक रनवे पर खड़ी ये कार एक बटन दबाने के बाद से ही पूरी तरह से प्लेन के रूप में बदल गई। कार का बटन दबाने के बाद ही उसमे से पंख निकल आते है, इसके बाद ये कार रनवे पर दौड़ती हुई, थोड़ी ही देर में हवा के लिए टेक ऑफ कर लेती है।
इस एयर कार को स्लोवाकिया की कंपनी KleinVision ने बनाया है। इस कंपनी का कहना है कि इस कार इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा आराम दायक और सेल्फ ड्राइविंग पैसेंजर्स या कमर्शियल टैक्सी के तौर पर किया जा सकता है। इसके साथ ही ये भी बताया गया हा कि ये एयरकार 620 किलो मीटर तक की ही यात्रा पूरी कर सकती है। वैसे अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी और ना ही इसका कोई अनुमान बाहर से पता चला है।