इस समय भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लोग लगातार टीम इंडिया की आलोचना कर रहे हैं| इसी के चलते टीम इंडिया की टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कई बातें कहीं है|
रवि शास्त्री का कहना है कि, “विराट कोहली हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं जबकि बहुत अच्छा प्रदर्शन देने वाले शिखर धवन हमेशा पीछे ही दिखाई देते हैं जबकि इनका प्रदर्शन और बल्लेबाजी बहुत ही अच्छी होती है| यह भी सुर्खियों के हकदार हैं| ”
इस समय शिखर वनडे सीरीज के चलते कप्तानी संभाल रहे हैं | इन्होंने 25 नवंबर 2022 को ऑकलैंड में खेली गई सीरीज के दौरान 77 गेंदों पर 72 रन बनाये और उन्होंने शुभमन गिल जैसे अच्छे खिलाड़ी के साथ 124 रनों की साझेदारी की है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार
रवि शास्त्री को है शिखर धवन की काबिलियत का अंदाज़ा
शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि, “शिखर धवन एक बहुत ही अच्छे और अनुभवी खिलाड़ियों है और यह सुर्खियों में बने रहने के हकदार भी है, हालांकि इन्हे प्रशंसा और सुर्खियां नहीं मिली है और सही बात की जाये तो हमेशा सुर्खियों में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ही दिखाई देते हैं
और अगर आप धवन के वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड को देखें तो आपको इसमें कुछ पारियां ऐसी दिखाई देंगे जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है उनका रिकॉर्ड काबिले तारीफ है।”
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, “यह 36 साल का सलामी बल्लेबाज बहुत ही शानदार गेंदबाजी भी करता है और इसकी टीम में मौजूदगी बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकती है| शिखर धवन हर तरह के शॉर्ट्स जैसे पुल शॉट, कट शॉट और ड्राइव शॉट| ”
आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने धवन को शुरुआत में ही “गन प्लेयर” बताया था| रवि शास्त्री ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि शिखर धवन की कप्तानी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है|”
धवन पहले भी संभाल चुके है टीम इंडिया की कप्तानी
धवन ने एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच के दौरान 6500 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं| हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है|
इससे पहले भी यह भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से मैच जीती थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से मैच जीती थी| इसके बाद अब शिखर धवन को आईपीएल पंजाब टीम का कप्तान चुना गया है|
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: शिखर धवन की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडियो पर भारी, जीता हुआ मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया