T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है। पहले मुकाबले में उसे भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच में उसे जिंबाब्वे की टीम से 1 रन से पराजय झेलनी पड़ी है। ऐसे में अब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की आलोचनाओं का दौर शुरू हो चुका है।
टीम के पूर्व दिग्गज टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आड़े हाथों ले रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस (Waqar Younis) और वसीम अकरम (Vasim Akram) ने बाबर आजम को निशाने पर लिया है। इन दिग्गजों का साफ तौर पर कहना है कि Babar Azam पारी की शुरुआत करने के लिए विकल्प नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
Babar Azam टॉप ऑर्डर में किसी और को नहीं देते हैं मौके
पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज यूनुस खान ने कहा,’ T20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान प्लेस पारी की शुरुआत करना होता है। आपने पिछले 2 सालों में किसी और को ओपनिंग नहीं करने दी है।
मैं misbah-ul-haq से पहले भी इस बारे में चर्चा कर चुका हूं कि क्यों ना आप कुछ नया करने की कोशिश करें? आप ने गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट किए हैं,बल्लेबाजी में हमने मिडिल ऑर्डर के साथ काफी प्रयोग किए हैं। मगर ओपनिंग बल्लेबाज वही रहे हैं और उन्होंने एक साथ 14 से 15 ओवर तक बैटिंग की है।’
टीम की जीत के लिए कप्तान को करना होता है त्याग
दूसरी तरफ वकार यूनुस ने अपनी बातचीत में पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा,’ कभी-कभी एक कप्तान और लीडर के रूप में आप अपना स्थान छोड़ देते हैं। उदाहरण के लिए आप हैदर अली से पारी की शुरुआत करवा सकते हैं जो मध्यक्रम में लगातार असफल हो रहे हैं।
हमने कभी कोशिश नहीं की, ऐसे में हम संघर्ष करते आ रहे हैं। हम उनके लिए रन बनाने के तरीके के कारण भी हारते हैं। नंबर वन और नंबर दो वरना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होती है इंपॉर्टेंट यह होता है। रन को बनाकर टीम के लिए जीत हासिल करना है।’
ये भी पढ़ें- PAK vs ZIM: पाकिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, ब्रैड इवांस ने ऐसे पलटी बाजी और 1 रन से जिम्बाब्वे ने जीता मैच
अपने लिए खेलना नहीं होता है सही
वकार यूनुस के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके वसीम अकरम ने महत्वपूर्ण बात बताते हुए कहा कि कराची किंग्स में उन्होंने बाबर आजम के साथ ऐसी मुश्किलें झेली थी।
उन्होंने आगे कहा,’ यह सभी चीजें ऊपर से शुरू होती हैं और सबसे ऊपर आपका कप्तान है। अगर आप का कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह सही नहीं है।
यदि आपका कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को अपनी पोजीशन पर खेलने देता है तब यह साबित होता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को कुर्बानी करने के लिए तैयार है। बाबर को यह चीजें सीखनी होगी।’
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी हो रही है लगातार फ्लॉप
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती दो मुकाबले हारने वाली पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाजी अभी तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रही है।
कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) पाकिस्तान को उस तरह की शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं जैसी कि टीम को जीत के लिए जरूरी है। अगर पिछले कुछ मुकाबलों पर गौर किया जाए तो दोनों बल्लेबाज सलामी बल्लेबाजी करते हुए नाकाम रहे हैं। जिसके कारण पाकिस्तान की टीम को हार का मुंह देखना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड