भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आगामी महीने यानी की अक्टूबर में शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरूआत करेगी। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर सबसे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से मोहाली में होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी तैयारियों का जायजा लेगी।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खुले तौर पर चैलेंज देते हुए कहा है कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को घर में हराना होगा नहीं तो उसे वर्ल्ड कप जीतने का सपना छोड़ देना चाहिए।
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण यानी कि 2007 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खेमे में उस दौरान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों ही शामिल थे। साल 2007 के T20 के फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर उस दौरान T20 का खिताब जीतने में सफल रही थी।
अगर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाती है तो वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल
अब जब एक बार फिर दुनिया भर की क्रिकेट टीमें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर एक दूसरे से भिड़ेंगे तो रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी खिताब के लिए जोर आजमाइश करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बड़ी बात बोल दी है।
गौतम गंभीर का साफ तौर पर मानना है कि अगर भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर आस्ट्रेलिया की टीम को टी-20 सीरीज में नहीं हरा पाए तो भारत का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतना चकनाचूर हो सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञ गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कहा,’मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 20 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में नहीं हराता है, तो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता।’
ऑस्ट्रेलिया को हराने से मनोबल होगा ऊंचा
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज को दुनिया की टी-20 फॉर्मेट की सबसे बेहतर दो टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जा रहा है।
अगर यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो निश्चित तौर पर उसका कांफिडेंस हाई होगा। अगर इस सीरीज में भारतीय टीम को हार मिलती है तो रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी होगी।
वर्ल्ड कप जीतने के लिए हर हाल में आस्ट्रेलिया को हराना ही होगा
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा,”मेरा मतलब है कि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को देखें, हमने उन्हें (ऑस्ट्रेलिया को) सेमीफाइनल में हराया था। 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हराया था।
अगर आप कोई टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को हराए बिना ऐसा करना मुश्किल होगा। मैं पहले भी कह चुका हूं और यह दोबारा कह रहा हूं। भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता, अगर वो ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा सकता है।”
गौरतलब है कि टीम इंडिया को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की सर जमी पर उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन- तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सबसे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से T20 सीरीज खेलेगी और इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलेगी।