ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कौन बनेगा T20 वर्ल्डकप का विजेता? केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी

आगामी 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें पुनः फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी के लिए दो दो हाथ करती हुई नजर आएंगी। इससे पहले यह दोनों टीमें साल 2015 के एकदिवसीय विश्वकप में आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मारी थी। साल 2015 की विश्व विजेता टीम की कमान उस वक्त माइकल क्लार्क संभाल रहे थे।

अब लगभग 6 साल बाद दोनों टीमें फिर से खिताब जीतने के लिए एक दूसरे से दुबई की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम का नाम विश्व कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट में नहीं था। मगर वर्ल्ड कप का अंत आते-आते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी आलोचकों का फाइनल में जगह बना कर मुंह बंद कर दिया है। जबकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता टीम न्यूजीलैंड की टीम भी खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। ऐसे में किसी एक टीम को पहले ही विजेता घोषित करना काफी कठिन काम है। मगर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड पड़ेगी कमजोर

kevin pie...2

केविन पीटरसन ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि कौन सी टीम इस बार का फाइनल मुकाबला जीतेगी। उन्होंने फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम का नाम लेते हुए कहा कि एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार का T-20 खिताब अपने नाम करेगी। उन्होंने इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया के बेहतर रिकॉर्ड का हवाला दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने निसंदेह इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले की हो तो वह कमजोर नजर आती है।

इतिहास गवाह है कि…

1 64

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “न्यूजीलैंड ने सभी बेस अच्छे से कवर किए हैं, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जाऊंगा. इतिहास बताता है कि जब ये दोनों टीमें किसी बड़े फाइनल में टकराई हैं, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया है. मेलबर्न में 2015 में खेले गए फाइनल में यहीं हुआ था. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी उठाती है तो मुझे हैरानी नहीं होती है।”

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? आकंड़े से समझिए

2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे केविन पीटरसन

kevin pie...3

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तारीफ में कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे अच्छी आदत यह है कि वह दबाव में काफी अच्छा खेल दिखाती है।

उन्होंने आगे कहा जब “करो या मरो” वाली स्थिति पैदा होती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मारने में सफल हो जाती है। अगर यह टीम किसी भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो जाए तो फिर वह खिताब आसानी से अपने नाम कर सकती है।

डेविड वॉर्नर का दिया उदाहरण

devid 9

केविन पीटरसन ने डेविड वॉर्नर की बात करते हुए कहा, “डेविड वॉर्नर इसके बड़े उदाहरण हैं. थोड़े से बुरे समय के बाद लोग खिलाड़ियों को कमतर आंकने लगते हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए वॉर्नर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी क्लास दिखाई है वो भी तब जब टीम को उनकी जरूरत थी. यह इत्तेफाक नहीं है।”

ये भी पढ़ें- शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, बताया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में कौन होगा विनर?