इयोन मोर्गन की जगह किस खिलाड़ी को बनाना चाहिए केकेआर का कप्तान? आकाश चोपड़ा ने सुझाया नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटाइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटाइडर्स को हरा दिया। वहीं कोलकाता नाइटाइडर्स को मिली इस हार के बाद केकेआर के कप्तान ईयान मार्गन को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है। दरअसल केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईपीएल 2021 में यूएई लीग में 4 पारियों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं। उन्होंने एक भी मैच में 10 का आंकड़ा पार नहीं किया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मॉर्गन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और इस बात का सुझाव उन्होंने ट्वीट करके दिया है।

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा,’खराब समय और खराब फैसले। क्या केकेआर बचे हुए मैचों के लिए शाकिब अल हसन को कप्तान बना सकती है। मोर्गन के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन अगर रन नहीं आ रहे हैं तो यह विचार किया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है। शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के साथ-साथ कुछ ओवर भी कर सकते हैं। आपके क्या विचार है? केकेआर इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं। उसने आईपीएल 14 में 12 मैचों में 5 मैच जीते हैं।

आपको बता दें, पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराकर तगड़ा झटका दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। पंजाब ने 166 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल करके मैच अपने नाम कर लिया। वहीं कोलकाता के अभी दो मैच बचे हैं। केकेआर को ये दोनों मैच जीतने होंगे ताकि उसकी प्लेऑफ में पहुंचे सकें।