संयुक्त अरब अमीरात दुबई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में ग्रुप-टू की न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है। न्यूजीलैंड ने 10 नवंबर को खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर जगह बनाई है।
हालांकि इस मुकाबले को जीतने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। मगर वह अंततः इसमें कामयाब हो गई। दूसरी तरफ आज यानी कि 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
इन महारथियों के बीच होगी जंग
दुबई के इस मैदान पर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान कि टीमें में जब आमने-सामने होंगी तो दोनों एक दूसरे को हराकर फाइनल मैं पहुंचने की कोशिश करेंगी। जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड से होगा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश का है साया? जानिए यहां
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले में दर्शकों को पूरा रोमांच मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी फॉर्म में चल रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी फॉर्म में लौट आए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
पाकिस्तान से खेलने पर दबाव में आ जाएगी कीवी टीम
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम फाइनल मुकाबला खेलें। उन्होंने इसके पीछे यह तर्क देते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा प्रेशर में रहेगी।
उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, “अब मैं चाहता हूं कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए, क्योंकि कीवी टीम के ऊपर हमारे सामने साइकोलॉजिकल दबाव रहेगा। हालांकि पहली बार पाकिस्तान को अपना सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।”
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की Playing XI, देखें लिस्ट
अंग्रेजों की रणनीति अख्तर को नहीं आई समझ
अपने चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की भी बात करते हुए इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार का कारण गिनाते हुए कहा, “इंग्लैंड ने काफी खराब बैटिंग ऑर्डर को भेजा। लियाम लिविंगस्टोन और इयोन मोर्गन को और पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगर ये बल्लेबाज 12वें या 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आते तो फिर स्कोर 170-175 भी पहुंच सकता था। इयोन मोर्गन की स्ट्रैटजी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।”