शारजाह में हुआ बड़ा हादसा, चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं में लगी आग

शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक बड़ा हादसा हो गया है लेकिन इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नही है। दरअसल, सोमवार सुबह शारजाह में 10:15 बजे एक विस्फोट हुआ है और इस वि’स्फोट के कारण चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं में आग लग गयी। इस वि’स्फोट किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

जब ये आग लगी तब इस आग पर काबू पाने के लिए दो सिविल डिफेंस स्टेशनों के संपर्क किया गया। जिसके बाद दो सिविल डिफेंस स्टेशनों अग्निशामकों को भेजा गया। वहीं एक नागरिक रक्षा अधिकारी के अनुसार आग को जल्द बुझा दिया गया। जिसके बाद यहाँ पर बड़ा हा’दसा होने से टल गया।

1 35

वहीं अधिकारी ने ये भी कहा, यह हादसा किस कारण हुआ। इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है। वहीं साइट को आग लगने के कारण की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

इससे पहले भी दुबई से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर थी कि दुबई में Al Mamzar बीच पर एक बड़ा हादसा हो गया था और इस हादसे में एक कार पार्किंग स्थल से सीधा समुद्र के बीच जा पहुंची थी। दुबई के अल ममज़ार बीच पर कार पार्किंग में एक महिला एक कार को पार्क कर रही थी इसी दौरान इस महिला ने कार से नियंत्रण खो दिया और ये कार पार्किंग स्थल से सीधा समुद्र में जा गिरी। वहीं इस हादसे में भी किसी के भी हताहत होने की खबर नही है। जब ये कार पार्किंग से समुद्र में चली गयी तब इस कार की महिला ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकल गयी।