जुलाई के महीना शुरू होने में महज कुछ ही समय बचा हुआ है। वहीं इस बीच खबर है कि 1 July से देश में ये 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 1 July से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) साथ ही Driving Licence का नियम भी बदल रहा है। वहीं LPG Cylinder दाम रिवाइज होंगे। Taxation में भी बदलाव हुआ है। वही इस बेचेह इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन सभी बदलाव की जानकारी देने जा रहे हैं।
State Bank का बदला नियम
State Bank ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि 1 जुलाई 2021 से SBI Account holders के लिए नए सर्विस चार्ज लागू होंगे। चार्ज में बदलाव ATM विड्राल, Cheque book, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन में होगा। वहीं SBI ने इन खातों को न्यूनतम बैलेंस से भी फ्री कर दिया है। अब मिनिमम बैलेंस जीरो रख सकते हैं। साथ ही खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।
कहां-कहां लगेगा अब चार्ज
1 जुलाई 2021 से 4 बार मुफ्त कैश विड्राल पर चार्ज लगेगा साथ ही ब्रांच और ATM दोनों जगह से ट्रांजैक्शन को एकसाथ गिना जाएगा। इस तरह महीने में 4 ही ट्रांजैक्शन Free हैं, चाहे बैंक से करें या Atm से। Cash निकालने पर 15 रुपये+GST पेमेंट करना होगा।
Canara Bank के कस्टमर के लिए जरूरी अपडेट
Syndicate bank का Canara Bank में विलय हुआ है और इसकी बैंकिंग डिटेल बदलने वाली है। केनरा बैंक ने कहा है कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC कोड एक जुलाई, 2021 से बदल जाएगा। केनरा बैंक ने कहा कि ग्राहकों को NEFT/ RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी (Canara IFSC Code) का इस्तेमाल करना होगा। वहीं नया IFSC यूआरएल Canarabank।com/IFSC।Html या केनरा बैंक की वेबसाइट पर जाकर या केनरा बैंक की किसी शाखा में जाकर हासिल किया जा सकेगा। पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को बदले आईएफएससी और एमआईसीआर कोड के साथ नई चेक बुक हासिल करनी होगी।
LPG Rates Revision
LPG Rates का रिवीजन हर पखवारे होता है। तेल कंपनियां LPG rates की समीक्षा करती हैं और जरूरत के हिसाब से उसमें रद्दोबदल करती हैं।
Taxation : विवाद से विश्वास योजना
सरकार ने Covid 19 महामारी के कारण अपनी प्रत्यक्ष कर विवाद निवारण योजना ‘विवाद से विश्वास’ (Vivad Se Vishwas scheme) के तहत भुगतान करने की समय-सीमा दो महीने और बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है। CBDT के मुताबिक प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास अधिनियम, 2020 के तहत देय रकम के भुगतान का समय, बिना किसी अतिरिक्त रकम के, बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक किया गया है। विवादित कर का 100 प्रतिशत और विवादित जुर्माना या ब्याज अथवा शुल्क का 25 प्रतिशत देकर लंबित मामलों का निपटान किया जा सकता है।
घर बैठे ही Driving Licence
लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। व्यक्ति घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवा सकता है। नई व्यवस्था पहली जुलाई से शुरू होनी है। वहीं वाहन चालकों को पूरी तरह से प्रशिक्षण देने के बाद स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाए।