आज एक खबर ने ये साबित कर दिया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल पॉजिटिव तरीके से भी किया जा सकता है। इस बात का सबूत हमें तब देखने को मिलता है जब दिल्ली में एक गरीब बुजुर्ग कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद उनका ढाबा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काफी फेमस हो गया।
बात दरअसल ये है कि बुधवार को ट्वीटर पर एक वीडियो सामने आया, इस वीडियों में ‘बाबा का ढाबा’ चलाने वाले बुजुर्ग कपल ने अपने परेशानी बताते हुए कहा कि उनका काम धंधा ठप पड़ा हुआ है, उनके ढाबे पर गिन कर मुश्किल से लोग आते हैं।
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
ये वीडियो देखने के बाद दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने इस वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि- वो कल इस ढाबे पर जाकर खाना खाएंगे, और इस परेशान बुजुर्ग कपल की भरपूर मदद करेंगे। इसके बाद से ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके परिणाम स्वरूप गुरुवार को दिल्ली के बाबा का ढाबा पर खाना खाने के लिए कई सारे अनगिनत लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी चलाते है। दिल्ली के साउथ एरिया के मालवीय नगर की शिवलिक कॉलोनी में हनुमान मंदिर के सामने बी ब्लॉक में ये ढाबा है। इस ढाबे पर चाय- नाश्ते के साथ साथ दोपहर का लंच तक मिलता है।
वीडियो वायरल होने के बाद अपनी दुकान पर कस्टमर्स की भीड़ को देख कर अब ढाबे के मालिक कांता प्रसाद बहुत ही खुश है। उन्होंने बताया कि पहले उनकी इस दुकान पर कोई जल्दी आता नहीं था लेकिन अब लगता हैं कि पूरा भारत उनके साथ खड़ा है। वहीं अपने बारे में बात करते हुए ढांबे के मालिक कांता प्रसाद ने बताया कि- “उनकी उम्र इस समय 80 साल के पार है, वो साल 1988 से इस ढाबे को अपनी पत्नी के साथ मिलकर चला रहे है।”
उन्होंने बताया कि “वो रोज सुबह 6 बजे ढाबे पर आते है और 9:30 बजे तक खाना बना कर तैयार रखते है, इसमे उनकी कमाई ना बराबर ही होती है, क्योंकि बनाए गए खाने में से ज्यादातर खाना वापस बच जाता है। जिसे लेकर इन्हें वपास घर जाना पड़ता है। खाने में वो दाल चावल, सब्जी, रोटी और परांठा बनाते है। उनके दो बेटे हैं और एक बेटी है , ये सभी लोग कमाते हैं लेकिन कोई इन लोगों की मदद नहीं करता है। लॉकडाउन की वजह से पहले ही काम बंद था, लेकिन अब तो ग्राहक ही दुकान पर नहीं आते है।”
वहीं ढाबे कि मालकिन बादामी देवी ने कहा कि “पहले ढाबे पर लोग नहीं आते थे, जिसकी वजह से बिक्री नहीं होती थी, और जब बिक्री नहीं होती थी तो कमाई कहां से होगी, ढाबे पर जो खाना बच जाता था, उसी खाने को खा कर हम लोग सो जाते थे, कभी कभी ऐसा होता था कि घर में राशन तक नहीं होता और हमे भूखे ही सोना पड़ता था। हमारे बच्चे भी हमें अपनी कमाई में से कुछ मदद नहीं करते थे। लॉकडाउन में हमारे एक बेटे का काम छूट गया है, वहीं एक बेटा कामाता है लेकिन वो हमे जरा भी मदद नहीं करता है। एक बेटी है जिसकी शादी हो गई है, लेकिन अपनी बेटी को लेकर हमारे साथ ही रहती है।”
जैसे ही इन बुजुर्ग कपल का ये वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने हैंडल पर शेयर किया है, लोगों से अपील है कि वो जाकर इन ढांबे पर खाना खाए। इन बूढ़े अकल की मदद करते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो लोगों को ये ऑफर तक दे दिया कि जो भी कोई लोग इन दोनों बुढ़े कपल की दुकान पर जा कर खाना खाएंगे, और खाना खाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेगें वो उन लोगों की फोटो को अपने हैंडल से दोबारा शेयर करेंगी।
Let’s help put their smile back … our neighbour hood vendors need our help to ❤️🙏. https://t.co/X4RNcYOA9w
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020
वहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि – “हमारे आसपास के दुकानदोरे को हमारी बहुत ही जरूरत है।” वहीं एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “दिल्ली! चलो ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!” इन सब के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और क्रिकेटर आर अश्विन ने इन लोगों की मदद करने के लिए सामने आए है।
दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक बने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती भी इस ढाबे पर आए और बुजुर्ग कपल से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बाबा के ढाबे पर गया और उनके चेहरे की मुस्कुराहट लाने में कामयाब रहा। मैं इन लोगों का आगे भी ख्याल रखूंगा।’ जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो गौरव वासन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।