कोरोना संकट के बीच बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

कोरोना वायरस की वजह से देश की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केस की वजह से आज बिहार की नीतिश सरकार ने राज्य में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। अब 16 जुलाई से लेकर के 31 जुलाई तक बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में काम पूरी तरह से बंद रहेगा।

हालांकि राज्य में लॉकडाउन के दौरान रेलवे और फ्लाइट की सर्विस जारी रहेगी। वहीं इसके अलावा राज्य के सभी शॉपिंग मॉल, मंदिर मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल और राज्य में चलने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 18 हजार के बेहद करीब है। बिहार के अंदर इस वायरस ने अब तक 160 लोगों की जान ले ली है। लेकिन इन सब के बीच एक राहत की खबर ये भी है कि अब तक बिहार में 12, 317 कोरोना वायरस मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए और इस वायरस के रिकवर हो गए है। इस समय बिहार के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5,482 है।

बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के केस तेजी से राज्य में फैल रहे है। बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर विपक्ष भी नीतीश सरकार के काम पर लगातार अपने बयानों से हमला कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक एलिअन्स यानी NDA सरकार में गठबंधन सहयोगी BJP के ऑफिस में भी कोविड- 19 वायरस ने अपनी बेल बजा दी है। बता दें कि बिहार के BJP के ऑफिस के नेता और स्टाफ के समेत कुल 75 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव है।

अब इसी बात को लेकर बिहार में नितीश के खिलाफ उनकी विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD ने मोर्चा खोल दिया है। RJD के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादवने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार में वर्चुअल रैली करने की वजह से भारतीय जतना पार्टी के 75 नेता कोरोना वायरस की चपेट में आए है। अपने इस ट्वीट से तेजस्वी ने नीतीश सरकार की सुरक्षा उपाय पर तंज कसा है।