भारतीय टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। अब इस साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। टीम इंडिया ने साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पिछले 12 सालों में एक बार भी इस ट्राफी पर कब्जा नहीं जमाया है।
जब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी तो 2011 में भारत की सरजमीं पर विश्व कप खेला गया। उस दौरान टीम के कोच रहे गैरी किर्स्टन ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को बयां करते हुए कहा है कि जब वह भारतीय टीम से जुड़े थे तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनकी टीम में एंट्री से नाखुश थे।
पॉडकास्ट के दौरान किया खुलासा
पूर्व भारतीय कोच ने अपना एक्सपीरियंस किया है शेयर आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी किर्स्टन ने एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में भारतीय टीम के साथ अपना अनुभव बयां किया है। गैरी किर्स्टन के टीम से जुड़ने से पहले ग्रेग चैपल के साथ टीम के कप्तान के खराब रिश्ते खुलकर सामने आए थे।
भारतीय टीम को चैंपियन बनाना था गैरी कर्स्टन का उद्देश्य
गैरी किर्स्टन का साफ तौर पर कहना है कि जब उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था तो उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि भारतीय टीम को किस तरह विश्व कप जिताया जाए।
जब उन्हें कोच के पद पर नियुक्त किया जा रहा था उस दौरान कोई भी उनकी नियुक्ति से खुश नहीं था। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नाखुश थे। उस वक्त भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल भी बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन फिर जब महेंद्र सिंह धोनी के हाथ टीम इंडिया का कमान आया तो टीम में धीरे धीरे बदलाव की शुरूआत हुई।
सचिन से इस बारे में बात करना चाह रहे थे गैरी कर्स्टन
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व गैरी कर्स्टन ने कहा कि मेरे लिए उनसे बात करना बेहद जरूरी था और उन्हें इस बात का एहसास भी दिलाना था कि वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि गैरी कर्स्टन ने भारतीय क्रिकेट की तकरीबन 4 साल तक कोच के तौर पर सेवा की है। गैरी कर्स्टन के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने धोनी की अगुवाई में साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
ये भी पढ़ें :WPL के नीलामी के बाद ऐसे नजर आ रही यूपी वॉरियर्स की टीम, देखें 16 धुरंधर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट