वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लम्बे समय बाद इन 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की हो सकती हैं वापसी

भारतीय टीम 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. किस सीरीज में लम्बे समय बाद भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती हैं. गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद शमी की लम्बे समय बाद भारत की टीम में वापसी हो सकती हैं.

दरअसल, इनदिनों देश में विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं, जिसके चलते इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता हैं.

वहीं मोहम्मद शमी भी भारत की वनडे टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनकी टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें वनडे टीम में भी मौका देना चाहेंगे.

बता दें, कि गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद शमी लम्बे समय से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं अगर इनकी भारतीय वनडे टीम में वापसी होती हैं, तो उनके प्रशंसकों को काफी ख़ुशी महसूस होगी.