बेस प्राइस से 7 गुना अधिक दाम तक खरीद गौतम गंभीर बना सकते हैं लखनऊ का हीरा, बल्ले से मचाता है जमकर धमाल

मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में जमकर रन बनाए हैं। पर इस साल उन्हें उनकी टीम पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज कर दिया गया।

इसका सबसे बड़ा कारण रहा उनका प्राइस, पंजाब ने मेगा नीलामी से पहले उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था। जो प्राइस एक ऑल राउंडर के लिए तो ठीक है पर केवल एक बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा। ऊपर से इस साल मयंक ने ज्यादा रन भी नहीं बनाए।

आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी के लिए 1 करोड़ है मयंक का बेस प्राइस

मयंक जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ है को लखनऊ की टीम अपने टीम में शामिल कर सकती हैं। कोच गौतम गंभीर इन्हें तराश सकते है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कैप्टन के एल राहुल है।

ये भी पढ़ें- बेस प्राइस से 5 गुना दाम तक बिक सकता ये धुरंधर, नीता अंबानी और प्रीति जिंटा की टीम में खरीदने के लिए दिख सकती होड़

मयंक और उनकी जोड़ी ने पंजाब के लिए खेलते हुए ढेरों रन बनाए है। दोनो के बीच न जानें कितनी 100 रन पार्टनरशिप हुई हैं। ये भी कारण है कि गौतम गंभीर 7 गुना प्राइस में भी मयंक को टीम में शामिल करना चाहेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी 7 गुना दाम में कर सकती है अपनी टीम ने शामिल

मयंक अग्रवाल के नाम 107 आईपीएल पारियों में 2327 रन हैं। उनके ये रन 134 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक आए हैं।

2020 और 2021 में उन्होंने 400 प्लस रन बनाए थे। मयंक के पास 113 आईपीएल मैच का अनुभव है। उनके ऊपर लखनऊ की टीम आसानी से 7 करोड़ रुपए खर्च करने को भी तैयार होगी। मयंक बल्लेबाजी के साथ साथ टीम में उपकप्तान की भी भूमिका निभा सकते हैं।

मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट और ओडीआई टीम का हिस्सा भी रह चुके है। ऐसे में उन्हें बड़े स्टेज का भी काफी अनुभव हैं। साथ ही उनके पास 180 टी 20 मैच का भी अनुभव है।

इस अनुभवी धुरंधर बल्लेबाज के लिए कई टीमें बोली लगाती नज़र आ सकती हैं। ऐसे में लखनऊ को इनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी मशकत करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- बेस प्राइस से 5 गुना दाम तक बिक सकता ये धुरंधर, नीता अंबानी और प्रीति जिंटा की टीम में खरीदने के लिए दिख सकती होड़