गौतम गंभीर के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, धोनी की तरह छक्के जड़ने वाले दिग्गज को 16.25 करोड़ में खरीदा

कैरेबियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए जमकर पैसों की बरसात हुई। इस खिलाड़ी को आरपीएसजी ग्रुप की मालिकाना हक वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खरीदा। निकोलस पूरन को फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपए की बड़ी राशि दी।

निकोलस पूरन को खरीदने के लिए इन टीमों के बीच मची थी खिंचतान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आज हो रही नीलामी में दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को खरीदने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होड़ थी।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK का तगड़ा दांव, जो जिता सकता था IPL ट्राॅफी, 16.25 करोड़ कीमत पर जोड़ा अपने साथ

आखिरकार इस खिलाड़ी को अपने पाले में करने में  लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर ने तगड़ा दांव खेल 16.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई और अपने टीम में शामिल कर लिया।

निकोलस पूरन के आईपीएल के प्रदर्शन पर एक नजर

महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्कों की बरसात करने वाले कैरेबियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas puran) ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 47 मुकाबले खेलकर 44 पारियों में 912 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 77 रनों की सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी निकली है। उनके बल्ले से 151 से अधिक के स्ट्राइक रेट से ये रन बने हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक कुल 4 पचासे भी जड़े हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 51 चौके और 65 छक्के लगाने का भी कारनामा किया है।

निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में ऐसा रहा है प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले निकोलस पूर्ण ने 52 वनडे मुकाबले खेलकर 49 इनिंग्स में कुल 1555 रन बनाए हैं। इस दौरान 118 रन उनका व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर रहा है। इन्होंने वनडे में 36 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.11 का रहा है। वहीं अगर इस क्रिकेटर के t20 करियर पर गौर करें तो निकोलस पूरन ने 72 t20 मुकाबला खेलकर 64 पारियों में 25 से अधिक की औषध और लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से कुल 14 से 27 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 9 फिफ्टी भी लगाने का कारनामा किया है। t20 क्रिकेट मैच खिलाड़ी के बल्ले से 101 चौके और 83 छक्के भी निकले हैं।

साल 2019 में इस खिलाड़ी ने किया था अपना वनडे डेब्यू

निकोलस पूरन ने साल 2019 में किंग्सटन में इंग्लैंड के विरुद्ध 20 फरवरी को अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। इसके अलावा उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना t20 डेब्यू किया था।

अगर इस खिलाड़ी के आईपीएल डेब्यु की बात करें तो उन्होंने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 मार्च को अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें :IPL 2022 : हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में ही पलट दी थी बाजी, राजस्थान राॅयल्स के सूरमा ही बने हार के कारण