क्रिस गेल की तरह लंबे लंबे छक्के मानरे की क्षमता रखने वाले कैरेबियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 के लिए बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा है। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर साल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में बिकने वाला चौथा सबसे महंगा क्रिकेटर हैं।
लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा निकोलस पूरन को 16 करोड़ में खरीदा जाना किसी भी दिग्गज के गले से नहीं उतर रहा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को बड़ी राशि में खरीदने के कारणों का खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें- काव्या मारन ने नीलामी में खरीदा युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, अब ऐसे नजर आ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
पिछले सत्र पर नहीं करना चाहते हैं बात
लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने नीलामी को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “मैं पिछले सीजन को नहीं देखता मैं खिलाड़ियों की क्षमता को देखता हूं। यह टूर्नामेंट 500 या 600 रन बनाने को लेकर नहीं है। ऐसे खिलाड़ी आपको एक सीजन में 2 या 3 मैच जीता सकते हैं और अगर आपको इस तरह का खिलाड़ी मिल जाता है तो आप उसके इर्द-गिर्द अच्छी टीम बनाने की कोशिश करते हैं।”
यह खिलाड़ी साबित हो सकता है मैच विनर
उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा, ”मैं सिर्फ इस सीजन के बारे में नहीं सोच रहा। वह हमारे लिए आगे भी मैच विनर साबित हो सकते हैं। 27 से 28 साल के बीच कुछ ही खिलाड़ियों के पास यह क्षमता होती है। मुझे हमेशा लगता है की रिकॉर्ड हमेशा हेडलाइन बनाते हैं। जबकि प्रभाव आपको टूर्नामेंट जीता सकता है।”
पिछले सीजन में इस टीम के लिए खेले थे निकोलस
आपको बताते चलें कि कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी से खेलते दिखाई दिए थे। सनराइजर्स की टीम ने इस खिलाड़ी को 10.75 करोड़ों रुपए में खरीदा था। इसके बाद निकोलस पूरन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स की टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब मिनी नीलामी में लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ लिया है।
निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 47 मैच खेले हैं। जहां पर उनके बल्ले से कुल 912 रन आए हैं। इस खिलाड़ी के नाम पर आईपीएल में 4 अर्धशतक दर्ज हैं और यह खिलाड़ी आईपीएल में 150 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाता है।
ये भी पढ़ें : 4 मैचों में ठोक दिए 4 शतक, केएल राहुल को रिप्लेस को तैयार, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका