पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति में शामिल होने वाली रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। इसको लेकर गौतमं गंभीर ने कहा कि राजनीति में उनके शामिल होने की सभी बातें अफवाह है। अभी मेरा राजनीति में आने का कोई भी इरादा नहीं है।
अपनी बात को जारी रखते हुए गंभीर ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि इस तरह की अफवाह कौन फैला रहा है, लेकिन अभी फिलहाल मेरा कोई इरादा नहीं है।
आपक बता दें, गौतम गंभीर के क्रिकेट से सन्यास लेने के बात यह खबर सामने आ रही है कि वे राजनीति में करियर की दूसरी पारी शुरू कर सकते है। साथ ही वे दिल्ली की तरफ से लोकसभा सीट पर चुनाव भी लड़ सकते थे। हालांकि अब उनके द्वारा मना किए जाने के बाद राजनीति में आने की सभी खबरें अफवाह साबित हो रही है। हालांकि अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्या आने वाले समय में वे अपने इस फैसले को बदलकर राजनीति में आते हैं या फिर नहीं।