टीम इंडिया की जीत के बाद भी हार्दिक पांड्या से खफा गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम की जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर खिलाड़ी गौतम गंभीर कप्तान हार्दिक पांड्या से खफा दिखाई दिए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 1 दिन पहले जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मुकाबला जीतने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तीखी आलोचना की है।

चहल से पूरे ओवर ना करवाना हार्दिक की बड़ी गलती

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम को भले ही दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत मिली है लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल से 2 ओवर कम डलवाए हैं। दूसरी तरफ हार्दिक ने दीपक हुड्डा को पूरे 4 ओवर फेंकने के लिए दिए।

इस बात का मेरे पास भी नहीं है जवाब : गौतम गंभीर

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा,’मैं इसका जवाब नहीं दे सकता हूं। क्योंकि ऐसी विकेट पर भी आप अगर नंबर-1 बॉलर युजवेंद्र चहल से दो ही ओवर डलवाएंगे तो कैसे होगा। युजवेंद्र चहल ने मैच में 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया, लेकिन उनका पूरा इस्तेमाल ना करना हैरान करने वाला है।’

ये भी पढ़ें :“ये विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं..”, जीत के बावजूद खुश नहीं हार्दिक पांड्या, कह दी ये बड़ी बात

चहल का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते थे हार्दिक

क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम गंभीर ने आगे कहा,’आप नए बॉलर्स को मौका देना चाहते हो, लेकिन आप चहल को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे। शायद वो न्यूजीलैंड को इस स्कोर से भी पहले आउट कर सकते थे। गंभीर बोले कि दीपक हुड्डा से चार ओवर करवा लेना, लेकिन चहल से सिर्फ 2 ओवर डलवाना हैरानी भरा है।’

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम को 6 विकेट से जीत मिली है।

हर बार भारत के लिए इस मुकाबले में केवल 2 ओवर गेंदबाजी करने वाले यजुवेंद्र चहल ने केवल 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए जिन्होंने 2 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 7 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को दूसरे टी20 में मिली शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी मात