रणजी ट्रॉफी: आईपीएल में गौतम गंभीर की लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा आवेश खान ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
आवेश खान ने पहले रणजी मैच में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए जम्मू कश्मीर के खिलाफ 8 विकेट चटकाए। जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल था। उसके बाद आवेश खान ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए 2 विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी में रेलवेज के खिलाफ आवेश ने किया शानदार प्रदर्शन
पर सबसे खास रहा आवेश खान का रेलवेज के खिलाफ मैच। जहां आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी तो की है साथ ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- आवेश खान ने उड़ाए 2 छक्के, 24 साल के युवराज सिंह का बल्ला खामोश, रजत पाटीदार की टीम को मिली शानदार जीत
मध्यप्रदेश की टीम को जीत के लिए 215 रन की जरूरत थी। टीम के सभी बल्लेबाज ने बल्ले से थोड़ा थोड़ा योगदान दिया पर कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाया।
जब मध्यप्रदेश का सातवा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आवेश खान आए तो लगा कि शायद ही मध्यप्रदेश की टीम ये मैच जीत पाए क्योंकि टीम की जीत के लिए अभी भी 38 रन की जरूरत थी और टीम के पास अब गेंदबाज ही बचे हुए थे।
ऐसे समय में आवेश खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंद पर दो चौके से छक्के की मदद से 30 रन बना दिए। इसी के साथ उनकी टीम की जीत में उनका अहम योगदान रहा। इस मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट भी लिए।
भारत के लिए व्हाइट गेंद क्रिकेट के दोनों प्रारूप में कर चुके है डेब्यू
आवेश खान ने अभी तक आईपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की है जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका भी मिला है।
उन्होंने 2022 की शुरुआत में क्रिकेट के दोनों फॉर्म में डेब्यू किया था। वह भारत की लिए ओडीआई और टी20I दोनों खेल चुके है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कुल 16 विकेट है। वहीं आईपीएल में 38 मैच में वह 47 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- AUS vs SA: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, यहां देखें 14 सदस्यीय टीम