पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को चेताते हुए कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्पिनरों से सावधान रहने की जरूरत है। वही अफगानिस्तान के बैटिंग अटैक से भी भारतीय गेंदबाजों को बचने की बात कही है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि मोहम्मद नबी की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अफगानिस्तान टीम केले के छिलके से तुलना करते हुए गावस्कर ने कहा कि यह टीम केले के छिलके के समान है जिस पर कोई भी टीम फिसल सकती है।
अफगानों के सामने दिखाना होगा दम
“स्पोर्टतक” चैनल पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा,’जी, वे बहुत खतरनाक हैं… चूंकि वह एक ऐसी टीम है जो 20 ओवरों के खेल में अपने शॉट्स खेलने से नहीं रुकती। वे मैदान पर उतरते हैं और खुशी-खुशी अपना बल्ला घुमाते हैं। उनके पास मिस्ट्री स्पिनर्स हैं और हाल के कुछ वक्त में भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वह क्वॉलिटी स्पिन खेलते हुए असहज महसूस करते हैं। खास तौर पर बैक ऑफ द हैंड स्पिन खेलते हुए उन्हें खासी परेशानी होती है।
अफगानिस्तान की टीम को सीधे शब्दों में कहें तो चिकनी सतह है जिसे अगर कोई टीम हल्के में लेती है तो फिसल सकती है।”
अफगानी स्पिनरों का सामना करना है मुश्किल
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, “अफगानिस्तान की स्पिनर्स खास तौर पर राशिद खान भारत के लिए पीस सोडीया इमाद वसीम के मुकाबले ज्यादा मुश्किल साबित हो सकते हैं इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा टीम के बल्लेबाजों को अपने कदमों का इस्तेमाल करना होगा ताकि गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करना पड़े।”
मुकाबला जीतकर उम्मीद बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
अफगानिस्तान की खिलाफ आज अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरने वाली टीम इंडिया अपनी पिछले दोनों मैच हार चुकी है। पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान ने 10 विकेट के अंतराल से हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश करेगी।
बता दें कि बड़े अंतर से अगर टीम इंडिया अपने अगर तीनों मुकाबला जीत भी लेती है तो ऐसे में उसे अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी।
अफगानिस्तान की टीम भी पहुंच सकती है अंतिम चार में
अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अब तक शानदार अकेली है। उसने अपनी अभी तक खेले 3 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अफगान टीम ने स्कॉटलैंड और नामीबिया को मात दी है। ऐसे में अफगान टीम की कोशिश होगी कि टीम इंडिया को हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत करें।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए कहते हैं कि अफगानिस्तान की टीम किसी भी परिस्थितियों में मैच का रुख पलटने में माहिर है ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उसकी स्पिनर्स से खासतौर पर सावधान रहने की जरूरत है।