GG vs MI: गुजरात जाइंट्स ने जीता टाॅस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी।

वहीं टॉस जीतने के बाद गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि वो इस लीग का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। वहीं मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान ने कहा कि ये उनके लिए एक स्पेशल दिन है और हम इसका पूरा लुत्फ लेना चाहते हैं।

महिला क्रिकेट के क्षेत्र में नए अध्याय की होगी शुरुआत

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि गुजरात की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी करती नजर आएंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी कि 4 तारीख से हो रही है।

आईपीएल की पहली मुकाबले के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के लिए आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। देर से ही सही लेकिन महिला क्रिकेटरों के लिए भी बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी है जो क्रिकेट के क्षेत्र में आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें :बदल गया विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले का समय, जानिए कितने बजे शुरू होगा MI vs GG मैच

मुंबई की कप्तान हरमन करती है टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी उस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था जहां पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इन्होंने अपने t20 करियर की शुरुआत इंग्लैंड के विरुद्ध की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम को कई बार जीत भी दिलाई है। अब वह महिला इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रही हैं।

गौरतलब है कि आज शनिवार को महिला आईपीएल में गुजरात और मुंबई की टीमें एक दूसरे के खिलाफ डी वाई पाटिल स्पोर्ट एकेडमी में आमने-सामने हैं। महिला आईपीएल इतिहास का यह पहला मैच है ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान अपनी टीमों को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

ये भी पढ़ें :IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब बल्ले से मचाया कोहराम और अपनी टीम को बना दिया इंटरनेशल टी20 लीग का चैंपियन