ऑनलाइन खाने के एक आर्डर को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि एक लड़की ने ऑनलाइन खाना आर्डर किया। लेकिन इस खाने की डिलीवरी करने के 42 डिलीवरी बॉय इस लड़की के घर पर आ गये और ये खाना डिलीवरी करने के लिए यहां पहुंचे थे।
दरअसल, फिलीपींस में ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने का एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया। जिसके बाद 42 डिलीवरी बॉय इस लड़की के घर पहुंच गए। वहीं 42 डिलीवरी बॉय को देखकर लड़की हैरान हो गयी साथ ही गली में रहने वाले पड़ोसी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर ये नजारा देखने लगे कि इतने सारे डिलीवरी बॉय यहां क्यों आए हैं। वहीं जब इस मामले की जाँच की गयी तो मामले का खुलासा हुआ तो इसका कारण सामने आया। कि ये सब ऐप के कारण हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह सब फूड ऐप में तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ, जिससे एक की बजाय 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंच गए। ऐप के ठीक से काम नहीं करने की वजह से लड़की द्वारा दिया ऑर्डर को लेकर 42 डिलीवरी बॉय उसके घर पहुंच गये और ये सब खाना लेकर वहां पहुंचे थे।
वहीं इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये पता चला जब 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर उसकी लड़की गली में पहुंचे थे। तब वहां रहने वाले पड़ोसी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर ये नजारा देखने लगे। इसी दौरान एक लड़के ने यह सब सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। और इस वजह से ये खबर सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो गयी और इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।