मुश्किल में फंसे युवराज सिंह, गोवा में ऐसा करने के चलते प्रशासन ने भेजा नोटिस, 8 दिसंबर को सुनवाई

भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह हमेशा मीडिया की लाइम – लाइट में बने रहते हैं। इतना ही नहीं हुए समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस का भी मनोरंजन करते रहते हैं।

मगर इस बार युवराज सिंह ने एक नई मुसीबत मोल ले ली है। इस पूर्व क्रिकेटर ने गोवा में कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण उन्हें प्रशासन ने नोटिस जारी की है।

ये मुश्किल ले ली मोल

आपको बताते चलें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को गोवा पर्यटन विभाग (Goa tourism department) ने नेमोरजिम में उनकी विला को रजिस्टर्ड कराए बगैर ‘होमस्टे’ तौर पर चलाने पर नोटिस दिया गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकार्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो सूर्यकुमार ने रचा इतिहास

प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में उन्हें 8 दिसंबर को सुनवाई के लिए बुलावा भेजा गया है। गोवा व्यापार अधिनियम 1982 के अंतर्गत राज्य में ‘होम स्टे ‘ का संचालन रजिस्ट्रेशन के बाद ही किया जा सकता है।

युवराज सिंह पर लग सकता है भारी जुर्माना

गोवा राज्य पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश का लेने बीते 18 नवंबर को उत्तरी गोवा के मोर् जिम में बनी युवराज सिंह के मालिकाना हक वाले विला ‘कासा सिंह ‘ के एड्रेस पर जारी नोटिस में युवराज सिंह को 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

युवराज सिंह को जारी की गई नोटिस में पूछा गया है कि आखिर पर्यटन विभाग अधिनियम के अंतर्गत संपत्ति का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए।

युवराज सिंह को भेजी गई नोटिस में उनके एक ट्वीट का भी है जिक्र

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को गोवा प्रशासन द्वारा भेजी गई एक नोटिस में कहा गया है,’अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि वर्चेवाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित तौर पर होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और ‘एयरबीएनबी’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह बुकिंग के लिए उपलब्ध है।’

आपको बताते चलें कि गोवा के प्रशासन ने युवराज सिंह के उस ट्वीट का भी उल्लेख किया है, इसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने गोवा में बने घर में थे लोगों की मेजबानी करेंगे और इसकी बुकिंग केवल ‘एयरबीएनबी’ पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या के दिखे असली तेवर, सूर्या को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय