सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट का भाव

सोने और चांदी की कीमतों को लेकर एक बड़ी खबर सामाने आई है। खबर है कि  कोरोना कहर के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा 0.05% गिरकर 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी वायदा 0.24% गिरकर 71,373 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्पॉट गोल्ड $ 1,836.26 प्रति औंस पर स्थिर था। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1% नीचे 1,836.40 डॉलर प्रति औंस पर था।

gold silver

इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। इसी के साथ अमेरिका में सोने का कारोबार 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,834.83 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 27.34 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

वहीं अंत गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46000 रुपये 24 कैरेट सोना 50000 रुपये और चांदी 71600 पर है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45990 रुपये 24 कैरेट सोना 49650 रुपये और चांदी 71600 रुपये पर है। वहीं लखनऊ में 22 कैरेट सोना 46000 रुपये और 24 कैरेट सोना 50000 रुपये और चांदी 71600 रुपये पर है।

gold 2

 

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 47180 रुपये और 24 कैरेट सोना 49170 रुपये तथा चांदी 71600 रुपये पर है। बंगलुरु में 22 कैरेट सोना 44610 तथा 24 कैरेट सोना 48670 तथा चांदी 71600 रुपये पर है। चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोना 46000 रुपये और 24 कैरेट सोना 50000 वहीं चांदी 71600 रुपये पर है। जयपुर में 22 कैरेट सोना 46000 और 24 कैरेट सोना 50000 तथा चांदी 71600 रुपये पर है।

आपको बता दें, सोने की कीमत में गिरावट कोरोना वायरस की वजह से हुई है इस वायरस से अभी तक 34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।