भारतीय समेत इन सभी गैर मुलकियों के लिए आई खुशखबरी, जानें पूरी डिटेल

सयुंक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी ने दुनिया के किसी भी देश के प्रवासियों के लिए फ्री ऑक्यूपेशन लाइसेंस इशु करने का ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य में दूसरे देशों के 48 प्रकार के बिजनेस कर पाने में पूरी तरह सक्षम हो जाएंगे।

बता दें कि ये खबर uae में रहने वाले हर प्रवासी और गैर मुलकियो के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी खबर है। यूनाइटेड अरब अमीरात की लीडिंग न्यूज एजेंसी WAM की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार अबू धाबी सरकार ने कहा है कि ये कदम लेबर मार्केट को और ज्यादा फैलेक्सिबल बनाने और सर्विस सेक्टर में काम करने वाली सभी कंपनियों की स्थिति को और ज्यादा मजबूत करने की एक कोशिश की है। जिससे UAE की इकोनॉमी के साथ कामगारों को रोजगार देने में भी सक्षम रहेगा।

UAE 1

 

यूनाइटेड अरब अमीरात सरकार के इस रॉयल फैसले के अनुसार , दूसरे देशों से आने वाले मजदूरो को कंप्यूटर प्रोग्राम , कंसल्टेंसी , रियल स्टेट बिजनेस , कानूनी परामर्श , मास कम्यूनिकेशन , टूरिस्ट और ललित आर्ट के सेक्टर में काम करने वाले के लिए अब ये लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

वहीं अबू धाबी में इकोनॉमी और प्रोमोशन डिपार्टमेंट का कहना है कि ‘लाइसेंसिंग दूसरे देशों के लोगों को उनके रेजिडेंट एड्रेस से या फिर किसी और एड्रेस से अपने कारबार चलाने की इजाजत देगा, क्योंकि इन्हीं लोगों को कारोबार चलाने अनुमति दी जा सकती है।

बता दें कि पिछले महीने ही दुबई ने एक नए प्रोग्राम की अनाउंसमेंट की थी। जो विदेशी पेशेवरों को ऑनलाइन काम करने की इजाजत दे देगा, UAE ने अपने वीजा के नियम में थोड़ी बहुत में ढील दी गई है। इंवेस्टर , स्टूडेंट और प्रोस यानी पेशेवरो को अब UAE में लंबे समय तक रहने और काम करने की इजाजत दी जाएगी।