कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते दिन के साथ लगातार देश में बढ़ते ही जा रहा हैं। लेकिन इस सब के बीच आम अपनी जिदंगी को धीरे धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा हैं। वहीं इसी दौरान कई सारे लोग अपने घर से दूर दूसरे शहरों में जा फंसे है और वहां से निकलने के लिए हवाई यात्रा की करने प्लानिंग कर रहे हैं।
लेकिन अब भी भारत में कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर डॉमेस्टिक फ्लाइट की ज्यादा सेवा मंजूर नहीं थी। इसी लिस्ट राजस्थान भी पहले शामिल था। लेकिन हाल ही में खबर आई हैं कि मई महीने की तुलना में जयपुर एयरपोर्ट पर जून के महीने में पैसेंजर्स चार्ज में कुछ बेसिक सुधार किए गए है। एयरलाइंस कपंनी को आशा हैं कि आने वाले टाइम में हवाई पेसैंजर्स की संख्या जल्द ही ट्रैक पर आ जाएगी।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस ने जयपुर के एयरपोर्ट को अपना नया टाइम टेबल बनाकर सेंड किया है। एयरलाइंस के इस नए टाइम टेबल को जयपुर एयरपोर्ट ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। इन सब के बाद सवाल ये हैं कि जयपुर में शुरू होने जा रही एयरलाइंस की ये 9 फ्लाइट्स में उम्मीद के अनुसार पैसेंजर्स आ पाएंगे।
ये सवाल इस लिए उठाया जा रहा है, क्योंकि अभी जो फ्लाइट्स पहले की शिड्यूल हुई हैं, वहीं अभी तक अपनी उड़ानें पूरी नहीं कर पाई है। ऐसे में 21 के बजाय 23 फ्लाइट अपना पैसेंजर्स का लक्ष्य किस हद तक पूरा कर पाती हैं ये काफी सोचने वाली बात है। वैसे इस समय अभी 9 नई फ्लाइट्स की उड़ाने तय की गई है। जो जयपुर एयरपोर्ट से 16 जून से अपनी उड़ान भरेगी।
उड़ान भरने वाली इन फ्लाइट्स में 4 वो फ्लाइट्स होगी जो पहले से शेड्यूल में है, लेकिन पैसेंजर्स चार्ज की वजह से उड़ नहीं पाई है। वहीं 16 जून से ये नियमित तरीके से फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। अब 16 जून से सूरत और चेन्नई के लिए भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। ऐसे में देश के अंदर 11 शहरों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट मिल पाएगी। उड़नों की कुल गिनती भी 23 ही रहेगी। वैसे नए शेड्यूल में अमृतसर , जालधंर और उदयपुर के लिए अभी भी फ्लाइट सर्विस शुरू नहीं हो पाएगी।
जयपुर एयरपोर्ट से 9 नई flights होंगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल
1.स्पाइस जेट की हैदराबाद के लिए फ्लाइट SG-866 15 जून से शुरू होगी; जयपुर से दोपहर 3:15 बजे हैदराबाद जाएगी 2.इंडिगो की हैदराबाद के लिए फ्लाइट 6E-914 16 जून से शुरू होगी; जयपुर से सुबह 7:40 बजे हैदराबाद जाएगी
3. इंडिगो की दिल्ली के लिए फ्लाइट 6E-665 16 जून से शुरू होगी; जयपुर से फ्लाइट शाम 4 बजे दिल्ली के लिए जाएगी। 4. इंडिगो की कोलकाता के लिए फ्लाइट 6E-6155 16 जून से शुरू होगी;जयपुर से फ्लाइट सुबह 10:20 बजे कोलकाता जाएगी 5. 16 जून से इंडिगो की चेन्नई के लिए फ्लाइट 6E-6745 शुरू होगी; जयपुर से फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे चेन्नई जाएगी
4 फ्लाइट पहले से शिड्यूल में, लेकिन अब चलेंगी
6.16 जून से स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2763 सुबह 5:45 बजे सूरत जाएगी। 7. 16 जून से एयर एशिया की फ्लाइट I5-1721 सुबह 9:20 बजे बेंगलूरु जाएगी। 8. 16 जून से इंडिगो की फ्लाइट 6E-839 सुबह 6:10 बजे बेंगलूरु जाएगी। 9. 16 जून से इंडिगो की फ्लाइट 6E-218 सुबह 6:45 बजे मुंबई जाएगी