Gmail, Youtube समेत Google के कई ऐप हुए बंद, Twitter पर करने लगा Google डाउन ट्रेंड

यू-ट्यूब और जी-मेल और गूगल को एलकार एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि सोमवार शाम यू-ट्यूब और जी-मेल सहित गूगल के तमाम ऐप ने अचानक से काम करने लग गया। वहीं इस बात की जानकारी लोगों को तब मिली जब ट्विटर पर Google डाउन ट्रेंड करने लगा।

जानकरी के अनुसार, भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल के साथ गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप की सर्विस देने बंद कर दिया जिसके बाद लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ा और कई लोगों ने Google डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी साझा कर रहे हैं। इसी कारण से Google डाउन और YouTube डाउन हैशटैग सोनी पर लगातार ट्रेंड करने लगा

dsadasdsadsa

वहीं इस बात  की जानकारी नहीं है कि ये सब अकिसे हुआ लेकिन कई लोग कह रहे हैं किशायद सर्वर डाउन होने से Google के ऐप्स में यह मुश्किल आई है।

इसी के साथ इस मामल को लेकर YouTube ने ट्वीट किया जिसमे YouTube ने कहा कि हम जानते हैं कि आप में से कई अभी YouTube तक पहुँचने के मुद्दे हैं – हमारी टीम जागरूक है और इस पर गौर कर रही है। जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे। यह ट्वीट यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है।

आपको बता दें, भारत समेत कई दुनियाभर के देशों के लोग Google के ऐप्स और YouTube का इस्तेमाल करते हैं। वहीँ इस दौरान लोगों को इन ऐप के बंद होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।