New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप को देश में फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। जब से दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमात जलसे और उसमें शामिल हुए लोगों के बारे में पता चला है। तब से ही देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सभी को ये आंशका हैं कि इस लॉकडाउन की अवधि का बढ़ाया जा सकता है। हालांकि सरकार ने इसी खबरों को खारिज कर दिया है। लेकिन अब भारत की एयर इंडिया की ओर से एक बयान सामने आय हैं।
दरअसल भारतीय सरकारी एयरलांइन एयर इंडिया ने अपनी सभी इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट्स की टिकटों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि बुकिंग अब शुक्रवार से 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है। हम 14 अप्रैल के बाद के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।’
Bookings now closed till 30th April from today for all domestic and international routes. We are awaiting a decision post 14th April: Air India pic.twitter.com/Cpdp5QcJOx
— ANI (@ANI) April 3, 2020
नो-फ्रिल्स कैरियर इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर ने कहा कि वो 15 अप्रैल से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रहे हैं। स्पाइसजेट और गोएयर ने 1 मई से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टिकट बेचना शुरू कर दिया है इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए बुकिंग अभी बंद है।
हालांकि पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा ने कहा कि उसने 15 अप्रैल से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि, “हम 15 अप्रैल से बुकिंग लेना जारी रखेंगे। हम मंत्रालय से कोई नई अधिसूचना आने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।”जानकारी के लिए आपको बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच घरेलू और इंटरनेशनल रोड पर फ्लाइट्स को 14 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिया गया है।