IPL 2022 के सफर का शानदार समापन हुआ। आईपीएल के 15वें सीजन से अपना डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मात देकर आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।
इस टूर्नामेंट में एक तरफ जहां जोस बटलर ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया तो वही यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार फिरकी का उपयोग करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब छकाया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
हार्दिक पांड्या ने अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को पहली बार आईपीएल का खिताब जीता या तो नई नवेली लखनऊ की टीम भी अपने डेब्यू आई पी एल में एलिमिनेटर तक का सफर तय करने में सफल रही, जबकि आरसीबी एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश करती दिखाई दी मगर उसे क्वालीफायर टू में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
क्रिकेट को नई उम्मीदें दे गया आईपीएल 2022
इंडियन प्रीमियर लीग का यह सत्र कई मायनों में यादगार साबित हुआ। इस बार का टूर्नामेंट 8 की बजाय 10 टीमों के बीच खेला गया जिसमें नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खिताबी बाजी मारी, जबकि अन्य कई टीमों ने भी शानदार खेल से क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को प्रभावित किया है।
आईपीएल के इस सीजन से उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज भारतीय टीम को मिले तो वही, पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने भी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी। इन दोनों के अलावा अगर सीनियर खिलाड़ियों की बात करें तो आरसीबी के लिए इस सीजन में खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तकरीबन 3 साल बाद फिर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाये। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
चोट के बाद शानदार रही हार्दिक पांड्या की वापसी
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद पीठ की चोट से जूझने वाले हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट से काफ़ी लंबे समय तक दूर रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर गुजरात टाइटंस के कप्तान बनकर लौटे।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न सिर्फ कप्तान बनकर आईपीएल में लौटे बल्कि उन्होंने गेंद और बल्ले से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जिनके दम पर गुजरात की टीम राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित 20 ओवर में 130 रन पर रोकने में सफल रही थी।
जोस बटलर पर हुई पुरस्कारों की बौछार
अंग्रेज खिलाड़ी जॉस बटलर आईपीएल की 15 वें सीजन में छाए रहे। उन्होंने अपने बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की।
इसके साथ ही उन्होंने पूरे सीजन में 83 चौके लगाकर ‘Four Award’ जीता और 45 छक्के लगाकर ‘Lets Crack it Six’ का पुरस्कार भी अपने नाम किया। जोस बटलर डिसीजन के गेम चेंजर भी हैं। दूसरी इविन लुईस को कैच ऑफ द सीजन का पुरस्कार दिया गया।
यजुवेंद्र चहल ने जीती पर्पल कैप
राजस्थान रायल्स के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने फाइनल मुकाबले में 1 विकेट हासिल करने के साथ टूर्नामेंट में कुल 27 विकेट प्राप्त किए। इसके लिए उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया।
दूसरी तरफ लॉकी फर्ग्यूसन को टूर्नामेंट की सबसे तेज डिलीवरी का पुरस्कार दिया। वहीं, फेयरप्ले अवार्ड राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच साझा किया गया।
सनराइजर्स के उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तेज गेंदबाज उमरान मलिक को ‘इमर्जिंग प्लेयर’ का पुरस्कार दिया गया। जबकि दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 183.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हुए ‘सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड’ अपने नाम किया।