GT vs CSK: डेविड मिलर की दमदार पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दर्ज की 3 विकेट से जीत, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IPL 29th Match GT vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 29 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने डेविड मिलर नाबाद 94 रन और राशिद खान 40 रन की शानदार पारियों की बदौलत 3 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

ऐसे में गुजरात टाइटंस की छह मुकाबले खेलकर पांच में जीत हासिल कर चुकी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है। उधर, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए।

विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर पर डटे रहे डेविड मिलर, खेली शानदार पारी

डेविड मिलर 94 रन (51 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) ने शानदार पारी खेलकर मुकाबले में एक समय 50 रन के अंदर चार विकेट गंवाने वाली गुजरात टाइटंस को संकट से उभारा। वहीं, राशिद खान ने भी 40 रनों की शानदार पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाए गुजरात टाइटंस 50 रन के अंदर खोए 4 विकेट

2 180

मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) द्वारा मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत खराब रही। टीम के कुल योग 1 रन पर शुभमन गिल(0) पवेलियन लौटे। \

इन्हें मुकेश चौधरी ने अपना शिकार बनाया। 2 रन के कुल योग पर गुजरात टाइटंस की टीम ने दूसरा विकेट खोया। विजय शंकर (0) महेश तीक्ष्णा की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों लपके गए।

अभी गुजरात टाइटंस का स्कोर 16 रन ही हुआ था कि अभिनव मनोहर (12) महेश तीक्ष्णा का दूसरा शिकार बन गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 48 रन पर 4 विकेट खो दिए थे।

लय में ऋतुराज, अर्धशतकीय पारी खेलकर CSK को पहुंचाया था सम्मानजनक स्कोर तक

RITU1

टूर्नामेंट के अब तक के सफर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले के पहले 5 मैच खेलकर सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है।

लेकिन इस मुकाबले में टीम के प्रमुख बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने अपनी लय हासिल करते हुए टीम के लिए 48 गेंदों पर 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 152.08 की औसत के साथ 73 रनों की शानदार पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड के इस अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 169 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी।

रॉबिन उथप्पा और मोईन अली हुए फ्लॉप

ROBIN VS LSG

गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक के सफर में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आज के मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए।

उन्होंने इस मुकाबले में 10 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 3 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आउट किया। दूसरी तरफ नंबर 3 पर बैटिंग के लिए उतरे ऑलराउंडर मोइन अली भी सिर्फ 1 रन बनाकर अल्जरी जोसेफ का शिकार बन गए।

गुजरात टाइटंस के लिए अलजारी जोसेफ ने लिए 2 विकेट

गुजरात टाइटंस की तरफ से अलजारी जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन के एवज में 2 विकेट हासिल किए। इस गेंदबाज ने मोईन अली (1) और रायडू (46) के विकेट हासिल किए। जबकि यश दयाल और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया