IPL 2022: शुभमन गिल और फर्ग्युसन ने गुजरात को दिलाई दूसरी जीत, दिल्ली को 14 रनों से मिली हार

शुभमन गिल 84 (46 गेंद,6 चौके, 4 छक्के) और लौकी फर्ग्यूसन द्वारा 4 ओवर में 4 विकेट के दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देने के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि पहला मुकाबला जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने दूसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत 43(29 गेंद, 7 चौके), ललित यादव 25 (22 गेंद,2 चौके, 1 छक्का) और रोवमैन पावेल (20) रनों की पारियां खेली मगर वे अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर 157 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात टाइटंस के लौकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाज़ी, झटके 4 विकेट

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज लौकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(10), मनदीप सिंह (18), ऋषभ पंत (43) और अक्षर पटेल (8) को अपने जाल में फंसा कर आउट किया। इस गेंदबाज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं, 1 विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या और 1 विकेट राशिद खान ने लिया।

Delhi Capitals ने 40 रनों के अंदर खोए 3 विकेट

2 10

गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 40 रनों के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट 8 रन के कुल योग पर टिम से फर्ट (3), 32 रन पर पृथ्वी शा (10) और 34 रन के स्कोर पर मनदीप सिंह (18) का विकेट गिरा।

शुभमन गिल की आतिशी पारी

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। अर्धशतकीय पारी के दौरान शुभ्मन गिल ने 182.61 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 171 रनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। जबकि टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 31 रन और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए।

DC के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने लिए 3 विकेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम में शामिल किए गए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 23 रन खर्च किए। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया है। वही इस मुकाबले में चार ओवर में 42 रन लुटाने वाले शार्दुल ठाकुर को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : जोस बटलर ने लगाई रिकाॅर्ड की झड़ी, राजस्थान और मुंबई के बीच मैच में बने कुल 9 रिकाॅर्ड्स