IPL 2022, GT vs DC: मैच हारने के बाद भी ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 में खेले गए सीजन के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को बेहद करीबी मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त दी है।

गुजरात टाइटंस की टीम ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज संघर्ष करते नहीं नजर आया। उन्होंने 45 रनों की पारी खेलने के लिए 29 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके भी निकले मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन टीम के मुकाबला हारने के बाद भी कप्तान Rishabh Pant ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Rishabh Pant ने नाम किया यह अनोखा रिकॉर्ड

rishabh pant dcटीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह कीर्तिमान हासिल किया है जो अब तक अन्य बल्लेबाजों की पहुंच से काफी दूर है। Rishabh Pant आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 2500 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Rishabh Pant इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह उपलब्धि हासिल की है इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है।

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में साल 2020 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां Rishabh Pant की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

शुभमन के दम पर गुजरात टाइटंस दर्ज की जीत

2 11

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले की अगर बात की जाए तो गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 84 रन बनाए थे। उन के दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में धूल चटाने में सफल रही।

उनके बाद गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई थी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके थे।

ये भी पढ़ें- GT vs DC : शुभमन गिल ने किया कमाल, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में बने कुल 7 रिकार्ड्स