आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुजरात टाइटंस आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
82 रनों पर ढेर हुई पूरी लखनऊ की टीम
So IPL’s newest franchises Gujarat Titans booked their spot in the playoffs in their first IPL season by comfortably defending 144 on a spinning pitch in Pune as Lucknow Super Giants collapsed to 82 all out.
Congrats @gujarat_titans well deserved👏👍 #GTvsLSG
— Eliza🌿 (@Elii____18) May 10, 2022
यह एक कम स्कोर वाला खेल था। गुजरात टाइटंस ने अपनी पहली पारी में केवल 144 रन बनाए थे, लेकिन एलएसजी स्कोर का पीछा नहीं कर सका और वे सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गए।
शुभमन गिल और राहुल तेवतिया ने टीम को एक फाइटिंग टोटल दिया
जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के सीजन के चौथे अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 144 रन बनाए। अन्य जीटी बल्लेबाजों में से कोई भी कुछ खास नहीं कर सका। राहुल तेवतिया ने अंत में, कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने जेसन होल्डर के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 से अधिक रन बनाए जिससे जीटी ने फाइटिंग टोटल दर्ज किया।
राशिद खान के सामने बेबस नज़र आई लखनऊ की टीम
Best bowling figures for champ @rashidkhan_19 🔥 and a great knock by @ShubmanGill bhai #AavaDe #ipl2022 #GTvsLSG #GujaratTitans pic.twitter.com/JZwRN7ZJoJ
— Rahmanullah Gurbaz (@RGurbaz_21) May 10, 2022
एलएसजी शुरुआत से ही गेम से बाहर दिखा।उन्होंने शुरू में तेज गेंदबाजों के विकेट गंवाए और फिर जीटी के स्पिनरों ने एक जाल बिछा कर LSG की मुश्किलें और बढ़ा दी। खासकर राशिद खान ने जिन्होंने कुल 4 विकेट लिए। साई किशोर ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 2 विकेट लिए।
ऑरेंज कैप : शुभमन गिल ने लगाई छलांग, चौथे स्थान पर पहुंचे
IPL Orange Cap leaderboard👇
618 – Jos Buttler
459 – KL Rahul
389 – Faf du Plessis
384 – Shubman Gill*
381 – Shikhar Dhawan#ShubmanGill | #IPL2022 | #GTvLSG— Cricbaba (@thecricbaba) May 10, 2022
जोस बटलर अभी भी तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं। शुभमन गिल अपने अर्धशतक के बदौलत चौथे स्थान पर आ गए। जबकि के एल राहुल दूसरे नम्बर पर बरकरार है।
पर्पल कैप : टॉप पांच में नहीं हुए कोई बदलाव
Updated “Purple Cap” race after Match No. 57 of IPL 2022 🏏#IPL #IPL2022 #Aavade #LSG pic.twitter.com/YdHyAS90RH
— Cricket Click (@cricketclick_) May 10, 2022
युजवेंद्र चहल चार्ट में सबसे ऊपर हैं। कल के मैच के बाद टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुलचा की जोड़ी : युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच कुल 40 विकेट है। कुलदीप इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है।