IPL 2022 के 57वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

आईपीएल 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुजरात टाइटंस आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

82 रनों पर ढेर हुई पूरी लखनऊ की टीम

यह एक कम स्कोर वाला खेल था। गुजरात टाइटंस ने अपनी पहली पारी में केवल 144 रन बनाए थे, लेकिन एलएसजी स्कोर का पीछा नहीं कर सका और वे सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गए।

शुभमन गिल और राहुल तेवतिया ने टीम को एक फाइटिंग टोटल दिया

shubhaman

जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के सीजन के चौथे अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 144 रन बनाए। अन्य जीटी बल्लेबाजों में से कोई भी कुछ खास नहीं कर सका। राहुल तेवतिया ने अंत में, कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने जेसन होल्डर के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 से अधिक रन बनाए जिससे जीटी ने फाइटिंग टोटल दर्ज किया।

राशिद खान के सामने बेबस नज़र आई लखनऊ की टीम

एलएसजी शुरुआत से ही गेम से बाहर दिखा।उन्होंने शुरू में तेज गेंदबाजों के विकेट गंवाए और फिर जीटी के स्पिनरों ने एक जाल बिछा कर LSG की मुश्किलें और बढ़ा दी। खासकर राशिद खान ने जिन्होंने कुल 4 विकेट लिए। साई किशोर ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 2 विकेट लिए।

ऑरेंज कैप : शुभमन गिल ने लगाई छलांग, चौथे स्थान पर पहुंचे

जोस बटलर अभी भी तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं। शुभमन गिल अपने अर्धशतक के बदौलत चौथे स्थान पर आ गए। जबकि के एल राहुल दूसरे नम्बर पर बरकरार है।

पर्पल कैप : टॉप पांच में नहीं हुए कोई बदलाव

युजवेंद्र चहल चार्ट में सबसे ऊपर हैं। कल के मैच के बाद टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुलचा की जोड़ी : युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच कुल 40 विकेट है। कुलदीप इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर है।

ये भी पढ़ें- LSG vs GT : शर्मनाक हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने बताया, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कहां हुई चूक