IPL 2022: शुभमन गिल ने किया कमाल, पंजाब और गुजरात के बीच मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड्स

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने दो बड़े विकेट जॉनी बेयरस्टो और मयंक अग्रवाल को पावरप्ले के अंदर ही खो दिया था। उसके बाद शिखर धवन और लियाम लीविंग्सटन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई।

लियाम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में 64 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कुछ विकेट हासिल किए। अंत में राहुल चाहर और अर्शदीप के बीच हुई साझेदारी के चलते टीम ने 20 ओवर में 189/9 रन बनाए।  गुजरात की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए

जवाब में बल्लेबाजी करने आई गुजरात को पहला झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा जिनका विकेट कागिसो रबाडा
ने लिया। उसके बाद शुभमन गिल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन के बीच एक जबरदस्त साझेदारी हुई। उनके बीच 101 रन की साझेदारी हुई है।

शुभमन ने 96 रन की पारी खेली पर उसके बाद आखिरी ओवर तक मैच पंजाब के हाथ में था पर राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर गुजरात को उनकी एक और जीत दिलाई।

आज के मैच में कुल रिकॉर्ड 10 बने, आइए डालते है इनमें एक नजर

1. जॉनी बेयरस्टो ने आज आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे किए।

2. शिखर धवन ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए।

3. लियाम लीविंग्सटन ने आज टी 20 क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे किए।

4. दर्शन नालकांडे ने आज आईपीएल में पदार्पण किया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने दो विकेट हासिल किए।

5. लियाम लीविंग्सटन ने आईपीएल 2022 में लागतार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।

6. 43/2 पंजाब किंग्स द्वारा पावरप्ले में बनाया गया आईपीएल 2022 का उनका सबसे न्यूनतम स्कोर था।

7. साई सुदर्शन ने आज आईपीएल में पदार्पण किया है। अपने पहले ही मैच में एक अच्छी 35 रन की पारी खेली।

8. शुभमन गिल ने आज आईपीएल में अपने 150 चौके पूरे किए।

9. शुभमन गिल  ने आज आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर दर्ज किया। उन्होंने आज 96 रन की पारी खेली।

10. गुजरात टाइटंस एक मात्र ऐसी टीम है जो आईपीएल 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी।