गुजरात vs राजस्थान मैच में बने कुल 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संजू सैमसन के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

GT vs RR: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर को गुजरात ने 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ये टीम अब सीधे फाइनल में पहुंच गई है। जबकि राजस्थान की टीम को अभी एक और मौका मिलेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से राजस्थान टीम की भिड़ंत होगी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जॉस बटलर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 89 रन बनाए। जिससे राजस्थान ने 188 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। पर आखिर डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी के चलते गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर शानदार फिनिश की।

GT vs RR के बीच मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड

1. संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 में 400 से ऊपर रन बना लिए हैं वह भी 150 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से।

2. संजू सैमसन इस आईपीएल में 15 में से 13 टॉस हारे हैं। किसी भी आईपीएल में ये एक कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है।

3. आईपीएल इतिहास में संजू सैमसन ने अब राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बना लिए है।

4. राशिद खान ने आज अपने 4 ओवर के कोटे में 4 से भी कम की औसत से रन दिए।

5. जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।

6. ट्रेंट बोल्ट अभी तक आईपीएल के इतिहास में 15 बार पहले ओवर में विकेट निकाल चुके हैं।

7. जॉस बटलर द्वारा 700 रन किसी भी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज द्वारा किसी भी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन है।

8. जॉस बटलर ने इस आईपीएल सीजन में 4 बार 80 प्लस स्कोर दर्ज किया।

9. डेविड मिलर ने आज आईपीएल 2022 में अपने 400 रन पूरे किए।

10. गुजरात टाइटंस ने आज आईपीएल 2022 में अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर (63/1) दर्ज किया।

11. शुभमन गिल ने लगातार तीसरे आईपीएल में 400 प्लस रन बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए।

12. डेविड मिलर ने आज आईपीएल इतिहास में अपना 12वां अर्धशतक लगाया।

13. अपना पहला ही आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

14. अश्विन ने इस आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 40 रन दिए हैं।