आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच को गुजरात ने 38 रन से जीत लिया। आज के मैच के स्टार रहें गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिन्होंने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए।
इसके अलावा युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने भी एक अच्छी पारी खेली उन्होंने 28 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम ने 192 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इतना ही नहीं कप्तान ने आज एक रन आउट और एक विकेट भी लिया।
आज के मैच में बने 11 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1. रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) आज आईपीएल में 600 ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
2. युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह से आगे निकल गए है और आईपीएल में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। चहल (151) से ज्यादा विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (174), लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (166) और पीयूष चावला (157) के नाम हैं।
Most wickets in the Indian T20 league:
174 – Dwayne Bravo
170 – Lasith Malinga
166 – Amit Mishra
157 – Piyush Chawla
151 – Yuzvendra Chahal
150 – Harbhajan Singh#YuzvendraChahal #Rajasthan #Gujarat #IndianT20League2022— Sky247 (@officialsky247) April 14, 2022
3. आज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी 20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।
4. विजय शंकर ने आज अपना 50 वां आईपीएल मैच खेला।
5. यश दयाल ने आज आईपीएल में अपना पहला विकेट देवदत्त पाडिकाल को गोल्डन डक में आउट करके लिया।
6. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम है।
7. आज के मैच में गुजरात टाइटंस की बैटिंग के दौरान हार्दिक पांड्या ऑरेंज कैप अपने नाम कर पाए थे। पर उसके बाद जॉस बटलर ने अर्धशतक लगा कर ऑरेंज कैप एक बार फिर अपने नाम कर ली।
8. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)आईपीएल 2022 में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान है।
Hardik Pandya only Captain in this IPL to have scored Back to back fifties.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 14, 2022
9. आज के मैच की सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्यूसन ने डाली। उन्होंने आज 150.4 Kph की रफ्तार से गेंद डाली।
10. आज का मैच जीतने के साथ ही गुजरात की टीम 8 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर पांच से नंबर एक पर पहुंच गई।
11. डेब्यूटेंट यश दयाल ने आज आईपीएल में अपने पहले मैच में 3 विकेट लिए।