GT vs RR : राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए सब उत्साहित है। Rajasthan Royals की टीम के पास ये मैच जीत शेन वार्न को ट्रिब्यूट देने का बेहतरीन मौका हैं। Rajasthan Royals अब तक केवल 2008 में शेन वाॅर्न के नेतृत्व में आईपीएल जीत पाई है।
अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी Rajasthan Royals तो जीत सकती है आईपीएल 2022 का खिताब
1. जॉस बटलर
इस साल के ऑरेंज कैप होल्डर जो 800 से ऊपर रन बना चुके हैं। Rajasthan Royals के फाइनल में पहुंचने का सबसे बड़ा कारण है। क्वालीफायर टू में उन्होंने शानदार शतक लगाया जिसके दम पर राजस्थान की टीम ने आसानी से फाइनल में जगह बनाई।
जॉस बटलर इस आईपीएल में 4 शतक बना चुके है। फाइनल में भी शतक लगा कर वह विराट का एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे।
2. यशश्वी जैसवाल
इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 9 मैच में 236 रन बनाए है। उनके ये रन 132 की स्ट्राइक रेट से आए हैं। पहले से ही आक्रमक रुख दिखाते हुए वह बटलर को जमने का मौका देते है।
3. संजू सैमसन
Rajasthan Royals के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने इस आईपीएल में लम्बी पारी तो नहीं खेली पर उन्होंने जितने भी रन बनाए अच्छी स्ट्राइक रेट से बनाए। जिससे टीम को बड़े टोटल बनाने और पीछा करने में मदद मिली। उन्होंने 16 मैच में 144 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए है।
4. देवदत्त पाडिकल
देवदत्त ने पिछले कुछ इनिंग्स में अच्छी बल्लेबाजी की है। टीम को उनसे ऐसे ही फॉर्म की उम्मीद होगी। उन्होंने 16 मैच में 374 रन बनाए है। ये रन 126 की स्ट्राइक रेट से आए है।
5. सिमरन हेटमायर
सिमरन ने आईपीएल के शुरुआत में कुछ तेज पारियां खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पिछले कुछ समय से वह रन नहीं बना पा रहे हैं टीम को उम्मीद होगी की वह अपना पूर्ण फॉर्म हासिल कर टीम के लिए कुछ तेजी से रन जोड़े। उनके नाम 14 मैच में 303 रन हैं। ये रन 157 की स्ट्राइक रेट से आए है।
6. रियान पराग
रियान पराग ने इस साल बल्ले से तो नहीं लेकिन फील्ड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने अभी तक 16 कैच पकड़े है। जिसमें से कुछ मुश्किल कैच भी है। टीम को उम्मीद होगी की वह फाइनल मुकाबले में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करे। उन्होंने 13 इनिंग्स में 143 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए।
7. रविचंद्र अश्विन
इस खिलाड़ी ने इस साल बतौर ऑल राउंडर शानदार प्रदर्शन किया है। कई बार उन्होंने नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी की है। यहां तक उन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक भी लगाया । उन्होंने 16 मैचों में 146 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए है। साथ ही उन्होंने 12 विकेट भी लिये है।
8. प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध अपनी विकेट टेकिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते है। प्रसिद्ध ने आईपीएल में 16 मैच में 18 विकेट लिए हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत टीम जीत पाई थी।
9. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के इस स्टार क्रिकेटर को पहले ही ओवर में विकेट लेकर विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाने के लिए जाना जाता है। फाइनल मुकाबले में ट्रेंट का अनुभव काम आ सकता है। ट्रेंट के नाम 15 मैच में 15 विकेट है।
10. ओबेड मैकॉय
मैकॉय का ये आईपीएल शुरुआत में ज्यादा अच्छा नहीं गया लेकिन उसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की हैं। मैकॉय ने 6 मैच के 11 विकेट लिए है। उनकी गेंदबाजी भी टीम के काम आ सकती है।
11. युजवेंद्र चहल
चहल इस पूरे सीजन में शानदार रहें है। जहां उन्होंने हैट्रिक ली है वहीं उन्होंने पांच विकेट हॉल भी लिया। फाइनल में उनके ओवर काफी अहम रहेंगे। उनके पास इस आईपीएल में पर्पल कैप हासिल करने का भी मौका है।