IPL 2022 के फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटन्स, डेविड मिलर ने लगातार 3 छक्के जड़ जिताया मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

इसी के साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात की जीत के हीरो डेविड मिलर ने लगातार तीन छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी। उनके बल्ले से  38 गेंदों पर नाबाद 68 रन निकले, जिसमें 5 छक्के एवं तीन चौके शामिल रहे।

जोस बटलर ने खेली 89 रन की पारी

Jos Buttler

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी राजस्थान राॅयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। वो जोस बटलर रहें, जिन्होंने 56 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। जोस बटलर के अलावा संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और 26 गेंद पर 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। वहीं राजस्थान की तरफ से देवदत्त पड्डीकल ने 20 गेंद पर 28 रन खेली।

जीत के हीरो रहे डेविड मिलर

2 84

189 रनों के मिले टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले आउट हो गए, हालांकि शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं मैथ्यू वेड ने 30 गेंद पर 35 रन की पारी खेली।

गुजरात टाइंटस की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। वो कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

3 64

एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद पर 40 रन जड़ दिए तो वहीं दूसरी तरफ जीत के हीरो रहे डेविड मिलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और महज 38 गेंद का सामना करते हुए 68 रन की पारी खेल डाली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

ये रही राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।

ये भी पढ़ें- इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मुकाबला