GT vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात टाइटंस का विजय रथ, आज के मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले को हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता। सनराइजर्स ने जहां लगातार दूसरा मैच जीता वहीं गुजरात को आज पहली हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले के अंदर टीम ने दो विकेट गवां दिए। कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक और अभिनव मनोहर के 35 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 162 रन बनाए। कप्तान हार्दिक काफी डिफेंसिव खेल खेलते नज़र आए। 13वें ओवर के बाद उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं आई। जिस कारण टीम के बड़े टोटल से चूक गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने हल्की मगर ठोस शुरुआत की। केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने 64 रन की पहले विकेट के लिए साझेदारी की। अभिषेक ने मात्र 32 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं कप्तान विलियमसन के बल्ले से इस सीजन का पहला अर्धशतक आया। वहीं अच्छे दिख रहें राहुल त्रिपाठी भी रिटायर हर्ट हो गए। जिसके बाद निकोलस पूरन और एडेन मारकरम ने टीम को जीत दिलाई।

आज के मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, आइए डालते है इनमें एक नज़र

1. 76 मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद राशिद ने पहली बार आज उनके खिलाफ खेला।

2. हार्दिक पांड्या ने आज आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे किए।

3. लॉकी फर्ग्यूसन ने आज अपना 100 वा टी20 खेला।

4. हार्दिक पांड्या ने आज टी20 में अपने 200 चौके पूरे किए।

5. बतौर कप्तान आज हार्दिक ने अपना पहला अर्धशतक लगाया। आईपीएल 2022 में ये उनका पहला अर्धशतक है।

6. आज के मैच की सबसे तेज गेंद युवा गेंदबाज उमरान मालिक ने डाली। आज उन्होंने 153.3 kph की गति से सबसे तेज गेंद फेंकी।

7. आईपीएल 2022 में आज 300 छक्के पूरे हुए। ये 300वा छक्का राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आया।

8. केन विलियमसन ने आज आईपीएल 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

9. राशिद खान आईपीएल में अपना 100वा विकेट लेने से अब केवल 1 विकेट दूर है।

10. गुजरात टाइटंस को आज अपनी पहली हार मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आज उन्हें 8 विकेट से हराया।