IPL 2023: हार के बाद निराश नजर आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

आईपीएल के अंतर्गत 2 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से पीट दिया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन टांगे थे।

जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने छह विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई और उसे 5 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले में हार के बाद भी गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर हैं। दिल्ली के हाथों हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अहम बयान दिया है।

‘बल्लेबाजों ने निराश किया नहीं तो जीत सकते थे मुकाबला’

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 5 रन से हार झेलने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा,’हम किसी भी दिन 129 ले सकते थे। बस कुछ विकेट गंवाए और अंत में राहुल ने हमें खेल में वापस ला दिया। मैंने अंत में अपनी पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। (अभिनव मनोहर से चर्चा पर) हम बीच में कुछ बड़े ओवर करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम लय हासिल नहीं कर सके। अभिनव के लिए भी यह नया था और यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसे गेम खत्म नहीं कर पाया।’

ये भी पढ़ें:IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए नई लिस्ट

गेंदबाजों को जाता है इस बात का क्रेडिट

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा,’ गेंदबाजों को पूरे अंक और पूरा स्वामित्व मैं इसे खत्म नहीं कर सका। विकेट काफी अच्छा था, यह विकेट का दबाव था। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हम 80 रन देकर 10 ओवर कर लेते।

अंत में राहुल ने हमें खेल में उतारा, नहीं तो वे काफी आगे थे। हम यह गेम इसलिए हारे क्योंकि मैं अपनी लय हासिल नहीं कर सका। (मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी पर) मुझे उनके लिए दुख होता है, अगर आप इस तरह से गेंदबाजी करते हैं, और टीम को 129 पर रोक देते हैं और फिर भी जीत नहीं पाते हैं, तो बल्लेबाजों ने निराश किया।’

टीम को अच्छी क्रिकेट खेलने की है जरूरत: हार्दिक पांड्या

उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत कुछ किया लेकिन पूरा श्रेय उन्हें जाता है। अभी काफी खेल बाकी है, हम इस खेल से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। ये सब चीजें होती रहती हैं, यही आईपीएल की खूबसूरती है। हम अब भी तालिका में शीर्ष पर हैं लेकिन हमें अब भी अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें:RCB vs CSK: जीत के बाद एमएस धोनी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, काॅनवे- रहाणे नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय