गुजरात टाइटंस की टीम जो 2022 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है से एक बहुत बड़ी चूक हो गई है। टीम ने आईपीएल 2023 से पहले एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकता था।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमुल्लाह गुरबाज, जो एक बेहतरीन टी 20I खिलाड़ी है, को आशीष नेहरा की गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया। पिछले साल भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
टीम को शुभमन के साथ दे सकते थे शानदार शुरुआत, अच्छी स्ट्राइक रेट से बनाते है रन
मैथ्यू वेड के फ्लॉप होने के बाद टीम को सलामी बल्लेबाज की दिक्कत बनी रही। शुभमन के साथ एक प्रॉपर ओपनर नहीं मिला। मैथ्यू वेड फ्लॉप रहे, उनके बल्दे रिद्धिमान का इस्तेमाल किया गया उन्होंने भी कुछ अच्छी पारियां खेली पर वह कंसिस्टेंट नहीं रहे।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में इन 20 धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका, यहां देखें संभावित लिस्ट
ऐसे में टीम को गिल के साथ इस सीजन में रहमुल्लाह गुरबाज को इस्तेमाल करना चाहिए था। ये दोनों टीम को एक शानदार शुरुआत दे सकते थे। गिल जहां समय लेके अपनी पारी को शुरुआत करते है। वहीं रहमुल्लाह गुरबाज पहले ही गेंद से बाउंड्री की तलाश करते है।
ऐसे में इन दोनो की जोड़ी टीम के लिए कमाल करती नजर आ सकती थी। गुरबाज एक ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर भी टीम को जीत दिला सकते हैं।
शानदार है गुरबाज के टी 20I और टी20 के आंकड़े
रहमुल्लाह गुरबाज की बात करें तो 35 टी20I में वह 138 को स्ट्राइक रेट से 896 रन बना चुके है। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं कुल 108 टी 20 मुकाबलों में वह 153 की स्ट्राइक रेट से 2730 रन बना चुके है। इसमें उनकी 1 शतकीय और 18 अर्धशतकीय परियां शामिल हैं।
उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार है जो आईपीएल जैसे लीग की मांग भी है। ऐसे में इस स्टार धाकड़ बल्लेबाज को रिलीज कर गुजरात टाइटंस की टीम से बहुत बड़ी गलती हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़ा बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका